कोरिया

ब्रम्हाकुमारियों ने बांधी राखी, त्यौहार को लेकर असमंजस भी
11-Aug-2022 6:43 PM
ब्रम्हाकुमारियों ने बांधी राखी, त्यौहार को लेकर असमंजस भी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया) 11 अगस्त।
रक्षाबंधन को लेकर इस बार तिथि के असमंज में दो दिन रक्षाबंधन मनाया गया। रक्षाबंधन को लेकर विद्वान पंडितों व ज्योतिषियों में भी मतभेद के कारण लोग समझ नही पा रहे थे थे कि राखी कब बांधे। कोई 11 अगस्त को ही राखी बांधने को उचित बताते तो कई दूसरे दिन 12 अगस्त को। इस तरह तिथियो के असमंजस के कारण इस बार दो दिन  11 व 12 अगस्त को राखी का त्यौहार बनाया गया।

जानकारी के अनुसार इस बार पूर्णिमा दो दिन है पहले दिन भद्रा के कारण संशय की स्थिति बन गयी।  जिस कारण कुछ जानकारों का कहना है कि भद्रा पाताल में है इस कारण  11 अगस्त को ही भद्रा उपरांत  रक्षाबंधन मनाना उचित है लेकिन दूसरा वर्ग इस दिन राखी बांधना उचित नही मान रहे है इस  संशय के बीच भाई बहनों द्वारा पंडितों से शुभ मुहूर्त के बारे में पूछते रहे है कि आखिर किस दिन राखी बांधी जाये।

वही ऐसी स्थिति में कई लोग स्वयं निर्णय लेकर राखी बांधी। जानकारी के अनुसार  11 अगस्त को चतुदर्शी तिथि  10.38 बजे तक है इसके बाद पूर्णिमा के साथ भद्रा काल प्रारंभ हो रहा है  और यह रात्रि  8.50 बजे तक रहेगा। जिस कारण शास्त्रों का हवाला देकर कुछ पंडित रक्षाबंधन इसके बाद ही मनाने की बात कह रहे है। तिथियों में असमंज की स्थिति के चलते इस बार 11 व  12 दोनों दिन राखी का त्यौहार मनाया गया। पहले दिन भी उत्साह से कई बहनों के द्वारा राखी बांधी गयी वही आज  12 अगस्त को भी शुभ मुहूर्त में राखी बांधी जायेगी।

बाजारों में रही चहल पहल
रक्षा बंधन के एक दिन पूर्व शहर  के बाजार में भारी चहल पहल रही शाम ढलने के बाद बाजार में रौनक बनी रही। लोग विभिन्न तरह के सामानों की खरीदी करते नजर आये। इस अवसर पर राखी की दुकानो में जमकर भीड जुटी रही। राखी खरीदी करने के लिए बहने राखी की दुकान में जुटी रही। इस बार कोरोना संक्रमण के पाबंदियॉ नही होने के कारण बाजार में भीड देखी गयी और लोगों ने जमकर खरीदी की। इसके साथ ही कपडों की दुकानों में भी खरीदी के लिए लोगों की भीड जुटी रही। साथ ही मिठाईयों की दुकानो में तथा ज्वैलरी की दुकानों में खरीदी के लिए लोगों की भीड जुटी रही। वही रक्षा बंधन के दिन सावन की झडी के चलते पूर्वान्ह तक राखी व मिठाई की दुकानों में ज्यादा भीड नही रही लेकिन इसके बाद मौसम खुला तो दुकानों में भीड बढने लगी।

ब्रम्हाकुमारीज में मना रक्षाबंधन
ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विवि के स्थानीय सेवा केंद्र गढेलपारा में रक्षाबंधन के पावन अवसर पर ब्रकु बहनों द्वारा रक्षाबंधन का पर्व उल्लास के साथ मनाया गया। यहॉ जुडे भाईयों को बहनों से तिलक लगाकर रक्षा सूत्र बांधी इस अवसर पर सेवा केंद्र में उल्लास का वातावरण बना वही इस अवसर पर ब्रम्हकुमारियों ने मीडिया कर्मियों को भी राखी बांध कर  मुॅह मीठा कराया गया। इस तरह उल्लास पूर्ण वातवरण में ब्रम्हा कुमारी संस्थान में रक्षाबंधन का पर्व मनाया गया।


अन्य पोस्ट