कोरिया

एक शिक्षिका के भरोसे 64 छात्र
04-Aug-2022 6:11 PM
एक शिक्षिका के भरोसे 64 छात्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर(कोरिया) 4 अगस्त।
एक शिक्षिका के भरोसे स्कूल 64 छात्रों का भविष्य है, यदि शिक्षिका किसी कारणवश स्कूल नहीं आ पाती तो बच्चों की देख भाल बच्चे स्वयं करते हैं।
मामला बैकुंठपुर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम अंगा माध्यमिक शाला का है, यहाँ 64 छात्र छात्राओं वाले विद्यालय में एकमात्र शिक्षिका पदस्थ है, बताया जाता है कि  यहां पर पहले 3 शिक्षक हुआ करते थे, जिसमें से एक प्रमोशन हुआ और उनका ट्रांसफर हो गया, दूसरे शिक्षक को सीएससी बना दिया गया, अब बची एक शिक्षिका यहां के शिक्षा के कार्य में लगी हुई हैं।

अभिभावकों का कहना है कि स्कूल में पढ़ाई से ज्यादा शासन के अधिकारियों के द्वारा जानकारी मंगाया जाता है। एक मात्र शिक्षक होने के कारण बच्चों की पढ़ाई तो प्रभावित हो रही है। 
बच्चों के अभिभावकों की मांग है कि इस स्कूल को और शिक्षको की पदस्थापना की जाए ताकि उनके बच्चों का बेहतर भविष्य बन सके। 
दूसरी ओर शासन के निर्देश के अनुसार 15 जुलाई तक एक शिक्षक वाले विद्यालय में स्टाफ की नियुक्ति किया जाना था, लेकिन आज तक अंगा माध्यमिक शाला में किसी की भी नियुक्ति नहीं की गई है।
 


अन्य पोस्ट