कोरिया

भाजपा जिला उपाध्यक्ष ने जांच के लिए सीएमओ को पत्र लिखा
बैकुंठपुर (कोरिया) 28 जुलाई। नगर पालिका परिषद द्वारा शादी घर के लिए निकाली गयी निविदा प्रक्रिया को लेकर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष व पूर्व जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र तिवारी ने सवाल खडे करते हुए निष्पक्ष जॉच के लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी को पत्र लिखा है।
जिसमें उन्होने उल्लेख किया है कि शहर में बहुप्रतीक्षित कार्यो में से एक शादी घर का निर्माण कार्य है लेकिन इस हेतु नगर पालिका द्वारा निकाली गयी ऑनलाईन टेंडर प्रकिया में तकनीकि जानकार अधिकारी द्वारा व्यक्ति विशेष को लाभ पहुॅचाने के लिए प्रक्रिया में पक्षपात किया गया है। उन्होने सीएमओं को लिखे पत्र. में उल्लेख किया है कि आनलाईन टेंडर फार्म के अंतिम एक दिवस ही दिखाई दिया जिसके कारण स्थानीय ठेकेदारों को निविदा प्रक्रिया में भाग लेने का अवसर प्राप्त नही हुआ जिससे परिषद व प्रशासन की छवि स्थापित रखने हेतु निविदा प्रक्रिया की निष्पक्ष जॉच आवश्यक है। श्री तिवारी ने मांग किया है कि निर्माण कार्य निविदा प्रक्रिया के संपूर्ण तकनीकी पहलुओं की जॉच कराये क्योकि यह कार्य 9 प्रतिशत एबब में स्वीकृत हआ है ऐसे में निष्पक्ष जांच के बाद ही कार्य आदेश जारी करने की मॉग की गयी है।