कोरिया

अंकुश नहीं लगा पा रही है पुलिस व आबकारी विभाग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर, 25 जुलाई। नगर के कई क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार खुलेआम चल रहा है। फिर भी पुलिस एवं आबकारी विभाग अफसर अवैध बिक्री पर अंकुश नहीं लगा पा रही है।
खास बात यह कि नगर में कई जगहों पर कच्ची शराब भी बनाई जा रही है। मुहल्ले के लोग काफी परेशान है, दूसरी ओर पुलिस का निजात अभियान चल रहा है, परन्तु इस अवैध कारोबार पर किसी तरह की रोक नहीं लगी है।
कोरिया जिला मुख्यालय शराब माफिया दिन दहाड़े जगह-जगह अवैध शराब खुलेआम बेच रहे हैं। इसके बावजूद भी पुलिस एवं आबकारी विभाग अफसर हाथ पर हाथ रखे बैठे हुए हैं। नगर में अवैध शराब बिकने को लेकर नए बस स्टैंड के पीछे गढनिया नामक बस्ती के लोग काफी परेशान है, रात में लोगों ने फोन करके पुलिस का सूचना दी कि शराबी आए दिन मोहल्ले में शराब पीकर गाली गलौज कर रहे है, जिसके बाद मौके पर पुलिस भी पहुंची, पुलिस के सामने कुछ शराबी नशे में धुत्त होकर सडक़ पर पड़े दिखे।
मुहल्ले वालों का कहना है कि ये अवैध ध्ंाधा कई सालो से चल रहा है, परन्तु इस पर प्रशासन का बिल्कुल ध्यान नहीं है। जिसके कारण ऐसे कारोबार करने वालो का हौसला बढ़ा हुआ है। खास बात यह कि अवैध शराब लोगों को सस्ते दामों में मिल जाती है। जिसकी वजह से दिन पर दिन शराब पीने वाले लोगों की संख्या बढ़ रही है।
निजात अभियान सिर्फ पोस्टर में
अवैध शराब पर अंकुश को लेकर पुलिस गंभीर नहीं है। जिले मे नशे के खिलाफ चलाए जा रहा निजात अभियान जारी है, एक तरफ सभी समाज शराब पर अंकुश लगाने के लिए लोगों को प्रेरित किया जाने के शहर भर में पोस्टर लगे है। जिससे लोग नशा से मुक्ति की अपील की जा रही है। अभियान सिर्फ पोस्टर तक सीमित रह गया है। दूसरी ओर नगर में सस्ते दामों में अवैध शराब मिल रही है। जिसकी वजह से लोग शराब लत को छोड़ नहीं पा रहे हैं।