कोरिया

समाधान के लिए वार्डवासियों ने सौंपा अध्यक्ष को ज्ञापन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 23 जुलाई। नपा क्षेत्रांतर्गत आजाद वार्ड क्र. 18 के समस्त रोड का डामरीकरण कराए जाने एवं नवीन नाली निर्माण तथा खुली नालियों को स्लैब से ढके जाने की मांग को लेकर वार्डवासियों ने नगर पालिका अध्यक्ष प्रभा पटेल को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया कि वार्ड क्र. 18 सिविल लाइन कॉलोनी की समस्त सडक़ें जर्जर स्थिति में हैं जिससे आवागमन में परेशानी हो रही है। सहज एवं सुगमतापूर्वक आवागमन के लिए सडक़ों का डामरीकरण कराया जाना नितांत जरूरी हो चला है। वार्ड के रिहायशी मोहल्ले में ड्रेन बड़ी खुली नाली निकली है जिसमें आए दिन जानवर गिरकर हादसे का शिकार होते रहते हैं। वहीं नालियों के खुले होने से दुर्गंध ने जहां लोगों का जीना मुहाल कर रखा है वहीं नालियों से निकलने वाले मच्छरों से मलेरिया एवं अन्य संक्रामक बीमारियों के फैलने का डर सता रहा है। इसके अलावा वार्ड में साफ-सफाई का भी रोना है।
सफाई के नाम पर खानापूर्ति कर केवल सडक़ के बीच में सफाई कार्य किया जा रहा है। सडक़ के किनारे पसरी गंदगी वैसे ही छोड़ दी जाती है। वार्डवासियों ने कहा कि 2 साल पहले 5 नवंबर व 10 दिन पहले 12 जुलाई को समस्त वार्डवासियों के हितों को ध्यान में रखते हुए नाली में स्लैब लगाए जाने तथा रिहायशी मकानों के पीछे पानी निकासी हेतु नवीन नाली निर्माण के लिए जगह छोड़ी गई है जिस पर नाली निर्माण कराने के संबंध में आवेदन पत्र सौंपा गया था, लेकिन आज तक कोई भी पहल नहीं की गई है।
वार्डवासियों ने नपाध्यक्ष से जनहित की मांगों पर शीघ्र पहल किए जाने का अनुरोध किया जिस पर नपाध्यक्ष ने उन्हें वार्ड में व्याप्त समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। ज्ञापन सौंपने के दौरान प्रिस पांडेय, अमित वर्मा, प्रमोद बंसल सहित बड़ी संख्या में अन्य वार्डवासी उपस्थित रहे।