कोरिया

रामानुज हाईस्कूल और कन्या विद्यालय के टॉपर्स को किया सम्मानित
22-Jul-2022 8:34 PM
रामानुज हाईस्कूल और कन्या विद्यालय के टॉपर्स को किया सम्मानित

  लज्ज्या-अशोक कुमार अलंग स्मृति सम्मान समारोह  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुण्ठपुर (कोरिया),  22 जुलाई।
प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष 22 जुलाई को लज्ज्या-अशोक कुमार अलंग स्मृति सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। आयोजन के सातवें वर्ष में यह आयोजन स्थानीय रामानुज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सभागार में किया गया।

शुरुवात अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण के साथ हुई । मंचासीन राजेन्द्र सिंह (दद्दा ) ने अपने स्वागत उद्बोधन में कार्यक्रम के आयोजन की मंशा उपस्थित बताई व विद्यार्थियों को जीवन मे आगे बढऩे तथा लक्ष्य प्राप्त करने तक संघर्ष करने की बात कही।

 प्राचार्य शा आ कन्या विद्यालय ए एल गुप्ता ने सम्मानित किए जाने वाले सभी छात्र-छात्राओं को बधाई व शुभकामनाएं दी, साथ ही जीवन मे शिक्षा के महत्व को समझाया।

कार्यक्रम के मुख्यातिथि पूर्व प्राचार्य उमाशंकर शुक्ल ने इस आयोजन को प्रतिभावान छात्रों को प्रोत्साहित करने की एक अच्छी पहल बताई और इसके लिए संजय अलंग को साधुवाद दिया, साथ ही शिक्षा के लिए अलंग परिवार के योगदान को विस्तृत रूप से बताया। कार्यक्रम के दौरान कमिश्नर बिलासपुर डॉ. संजय अलंग द्वारा विद्यार्थियों को भेजा गया आडियो संदेश भी सुनाया गया।

विदित हो कि हर वर्ष 22 जुलाई को बैकुण्ठपुर के रामानुज विद्यालय में प्राचार्य रहे स्व अशोक कुमार अलंग व शासकीय कन्या विद्यालय में प्राचार्य रहीं स्व लज्ज्या अलंग की स्मृति में उनके पुत्र कमिश्नर बिलासपुर संजय अलंग की तरफ से ट्रॉफी और मेडल प्रदान किया जाता है। हर वर्ष यह पुरस्कार रामानुज हाईस्कूल और कन्या विद्यालय के टॉपर्स को दिया जाता है।

आयोजन के सातवें वर्ष में वर्ष 2022 दोनों ही विद्यालयों की हायर सेकेण्डरी और हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में प्रथम स्थान पर विद्यार्थियों को मंच से सम्मानित किया गया।

 गत वर्ष शैक्षणिक सत्र 2020 - 21 में कोरोना के कारण यह आयोजन नहीं हो सका था, अत: इस कार्यक्रम के दौरान वर्ष 2020 -21 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान रामानुज विद्यालय के समस्त स्टॉफगण व विद्यार्थी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट