कोरिया

दो दिनी सावन मेला कल से
22-Jul-2022 5:50 PM
दो दिनी सावन  मेला कल से

मनेन्द्रगढ़, 22 जुलाई। अग्रसेन महिला मंडल मनेंद्रगढ़ द्वारा 2 दिनी सावन मेला का आयोजन 23 जुलाई से सिविल कोर्ट के समीप स्थित महाराजा अग्रसेन भवन में किया गया है। सुबह 11 से रात्रि 8 बजे तक मेला का संचालन केवल महिलाओं एवं बालिकाओं द्वारा किया जाएगा जहां एक ही छत के नीचे राखी व रूमाल, भगवान के कपड़े, साड़ी व कपड़ों के स्टॉल, चूड़ी, कंगन, ज्वेलरी, बड़ी-पापड़, हाथ के बने आयटम, कॉस्मेटिक आयटम एवं लजीज व्यंजन के स्टॉल उपलब्ध कराए जाएंगे। महिला मंडल मंडल की सदस्यों ने कहा कि अपनी छिपी हुई प्रतिभा को लोगों तक पहुंचाने का यह एक सुनहरा अवसर है।

 


अन्य पोस्ट