कोरिया
गर्मी के बाद बारिश में फिर तालाब की सफाई
22-Jul-2022 5:01 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बैकुंठपुर (कोरिया), 22 जुलाई। कोरिया जिलामुख्यालय स्थित जोड़ा तालाब में एक तालाब को जेल तालाब कहा जाता है, इस तालाब में नगर पालिका परिषद के द्वारा कभी गहरीकरण तो कभी साफ सफाई के नाम पर हर वर्ष लाखों रूपए का काम होता है, नगर पालिका परिषद के हर कार्यकाल में इस तालाब का गहरीकरण किया जा चुका हैं, पर तालाब है कि गहरा हो ही नही पा रहा है।
हमेशा तालाब का गहरीकरण मई के अंतिम में शुरू किया जाता है ताकि बारिश में आधा अधूरा काम बंद हो सके, इसी तर्ज पर इस गर्मी के मई माह में तालाब की सफाई का काम हुआ, दो माह नहंी बीते है अब बारिश में फिर तालाब की सफाई का काम शुरू किया गया है, जिससे लोग अब सवाल खड़ा कर रहे है कि बारिश में तालाब की सफाई की ऐसी कौन सी जरूरत क्या आ गई है। लोगों ने इस तालाब का नाम कुबेर का खजाना ररखा है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे