कोरिया

ग्रीन कोरिया अभियान: बैकुंठपुर चिल्ड्रन पार्क में फलदार-छायादार पौधे रोपे
21-Jul-2022 3:31 PM
ग्रीन कोरिया अभियान: बैकुंठपुर चिल्ड्रन पार्क में फलदार-छायादार पौधे रोपे

एक पौधा एक संकल्प के साथ पौधरोपण, नपा की मदद से खाद-पानी

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर(कोरिया), 21 जुलाई।
बुधवार को कोरिया जिला प्रशासन व प्रेस काउंसिल ऑफ कोरिया के तत्वावधान में मुक्तिधाम के पास स्थित चिल्ड्रन गार्डन(इंदिरा पार्क) में फलदार-छायादार पौधे लगाए गए।
नपाध्यक्ष नविता शिवहरे, सीएमओ मुक्ता सिंह चौहान की अगुवाई में सीता, अमरुद, आंवला, आम, कटहल सहित अन्य प्रकार के पौधे लगाए गए। एक पौधा एक संकल्प के साथ ग्रीन कोरिया अभियान में बैकुंठपुर के व्यापारी संगठन के पदाधिकारी भी पहुंचे और गार्डन परिसर में पौधे लगाए गए।

सीएमओ मुक्ता ने कहा कि लगाए गए पौधों को नियमित रूप से मॉनिटरिंग होगी। समय-समय पर खाद व पानी दिया जाएगा। साथ ही पौधों की सुरक्षा करने ट्री गार्ड लगाए जाएंगे। कलेक्टर कुलदीप शर्मा, सीइओ कुणाल दुदावत के मार्गदर्शन में ग्रीन कोरिया अभियान चलाया गया है। इस अभियान से जुडक़र शहर व ग्रामीण अंचल में सभी को एक-एक पौधे लगाने और उसकी सुरक्षित करने की संकल्प लेना चाहिए। क्योंकि पौधे हमें ऑक्सीजन देते हैं और कोविड काल में हमने देखा है, कि ऑक्सीजन की हमें कितनी जरूरत है।

प्रेस काउंसिल ऑफ कोरिया के अध्यक्ष प्रवींद सिंह ने कहा कि पौधे लगाना और उसकी देखभाल करना पुण्य का काम है। आज लगाए गए पौधे, वो कल हमें ऑक्सीजन सहित फल और छाया देंगे। कोरिया को अधिक हराभरा करने से तापमान सामान्य रहेगा। इसलिए हर एक व्यक्ति को कम से कम एक-एक पौधे लगाकर उसकी सुरक्षा का संकल्प लेना चाहिए।

इस दौरान मनरेगा एपीओ आरिफ रजा, प्रेस काउंसिल के सचिव योगेश चंद्रा, उपाध्यक्ष राजेश राज गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार चंद्रकांत पारगिर, प्रशांत मिश्रा, महेंद्र पाण्डेय, कमलेश एक्का, अमित पाण्डेय, अनुराग दुबे, आयुष नामदेव सहित अन्य मौजूद थे।
 


अन्य पोस्ट