कोरिया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 21 जुलाई। खोंगापानी चौकी में पुलिस बल की कमी के कारण सुरक्षा व्यवस्था सुचारू रूप से नहीं चल पा रही है। क्षेत्र में आए दिन चोरी की घटनाएं हो रही हैं, जिससे लोगों में भारी आक्रोश है। भाजपा हसदेव मंडल ने एसडीओपी मनेंद्रगढ़ को ज्ञापन सौंपकर खोंगापानी में पुलिस बल बढ़ाए जाने और क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाए जाने की मांग की।
ज्ञापन में कहा गया कि नगर पंचायत खोंगापानी में लगभग 20 हजार की आबादी है। मध्यप्रदेश की सीमा होने के कारण यहां सुरक्षा व्यवस्था अत्यंत आवश्यक है। पिछले कुछ समय से क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं। खोंगापानी में बड़े पैमाने पर कबाड़ की चोरी एवं खरीदी की जा रही है। कबाड़ी यहां सुबह से ही सक्रिय हो जाते हैं। उनकी गतिविधियां से भी क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बढ़ी हैं। पूर्व में भी कबाडिय़ों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने पुलिस को ज्ञापन सौंपा गया था, लेकिन समुचित कार्रवाई नहीं होने से इनके हौसले बढ़ते चले गए।
भाजपा हसदेव मंडल ने कहा कि चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने पुलिस की ओर से आवश्यक कदम नहीं उठाए गए तो 10 दिनों के बाद भाजपा हसदेव मंडल आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा।
ज्ञापन सौंपने के दौरान पार्षद मीरा यादव, पी. मनी, हसदेव मंडल महामंत्री मनीष सिंह, एसएल सिंह, रविंद्र राय, रामरतन चौधरी, सुनील मिश्रा एवं अनिल सिंह आदि उपस्थित रहे।