कोरिया

विधानसभा के कोटवारों को रेनकोट वितरित
बैकुंठपुर (कोरिया), 19 जुलाई। छत्तीसगढ़ के प्रथम वित्तमंत्री स्व. डॉ. रामचंद्र सिंहदेव की चौथी पुण्यतिथि पर आज रामानुज पैलेस के पीछे उनकी समाधि स्थल पर उनके छायाचित्र पर पुष्पांजलि करते हुए बैकुंठपुर की विधायक व संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव ने उन्हें नमन किया। कोरिया कुमार की याद में अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी अपने-अपने विचार रखे।
इस दौरान अम्बिका सिंहदेव ने कहा कि हम सभी को काका साहब के बताए मार्ग पर चलना है। उनके आदर्शों का अनुसरण करना है, यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। ज्ञात हो कि ‘कोरिया कुमार’ डॉ. रामचंद्र सिंहदेव बैकुंठपुर के विधायक व पूर्व सरकार में मंत्री ही नहीं बल्कि एक सच्चे जननायक रहे हैं, जो जनमानस की स्मृति में सदैव जीवंत है।
विदित हो कि जिले में बैकुंठपुर विधानसभा में हर ग्राम पंचायत में कोटवारों की लगन व बरसात में ग्रामीण स्थानों में कार्य प्रभावित न हो, इसको देखते हुए कुमार साहब की पुण्यतिथि पर बैकुंठपुर विधानसभा अंतर्गत सभी कोटवारों को रेनकोट का वितरण किया गया, वहीं जो नहीं पहुँच पाए हैं, उन्हें कोरिया पैलेस में आकर रेनकोट लेने की जानकारी दी गई है। साथ ही चार फुटबॉल टीम को ड्रेस का वितरण किया गया, वहीं बैकुंठपुर नगर पालिका परिषद अंतर्गत मनोनीत पाँच एल्डरमैन को पद के गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
डॉ. रामचंद्र सिंहदेव की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देने कांग्रेस जिलाध्यक्ष नजीर अजहर, पीसीसी सचिव योगेश शुक्ला, जिला पंचायत उपाध्यक्ष वेदांती तिवारी , प्रदीप गुप्ता, अशोक जायसवाल, अध्यक्ष अजय सिंह, सुरेन्द्र तिवारी , दीपक गुप्ता, धीरज शिवहरे, अर्पित गुप्ता, सौरभ सिंह, संगीता सोनवानी, सहित शहर के गणमान्य नागरिक व कांग्रेस के लोग उपस्थित रहे।