कोरिया

रेत के बढ़ते दाम-अवैध खुदाई, कांग्रेस के लिए बनी गले की फॉस
15-Jul-2022 3:38 PM
रेत के बढ़ते दाम-अवैध खुदाई, कांग्रेस के लिए बनी गले की फॉस

भाजपा की चुप्पी, रेत के बढ़़ते दामों से लोग परेशान

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 15 जुलाई।
कोरिया जिले मेें कांग्रेस अवैध रूप से रेत का उत्खनन एवं परिवहन कार्य को लेकर बैकफूट पर है। इसका असर जिले की तीनों विधानसभा सीटों पर देखने को मिल रहा है। सरकार के लाख महत्वाकांक्षी योजनाओं पर रेत का अवैध कारोबार पानी फेर रहा है। सीधे रायपुर से संचालित इस कारोबार में कोई भी कुछ कहने को तैयार नहीं होता है।

कोरिया जिले में कांग्रेस की सरकार आते ही तेज गति से पनपे इस अवैध रेत का उत्खनन एवं परिवहन कार्य ने हर किसी को प्रभावित किया है। कई स्थानों पर लोगों के द्वारा विरोध प्रदर्शन के बावजूद इस अवैध कार्य को कोई रोक नहीं सका। अवैध रूप से रेत माफिया जिले के विभिन्न नदियों से दिन रात नियम विरूद्ध तरीके से रेत का उत्खनन के साथ परिवहन कर रहे है। अब जबकि नदियों से रेत निकालने पर प्रतिबंध लग चुका है, बावजूद इसके इस कार्य को कोई नहीं रोक सका है।

तीनों विधानसभा पर प्रभाव
कोरिया जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में नियम विरूद्ध रेत उत्खनन का मामला कांग्रेस के लिए मुसीबत बन चुका है। शहरों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में पूर्व में आसानी से और बेहद कम कीमत पर उपलब्ध हो जानी वाली रेत के दाम आसमान छू रहे है, ऐसा बीते 3 वर्षो से हो रहा है। शहरी क्षेत्र में एक ट्रैक्टर 700 में मिलता था अब उसके 5000 देना पड़ रहे है। तय है कि आम लोगों में विरोध होगा। निजी निर्माण कार्यो की गति एकदम धीमी पड़ चुकी है। ऐसे में जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र में अवैध रेत उत्खनन कांग्रेस के लिए गले की फॉस बन गयी है।

तब और अब में कोई फर्क नहीं
जब प्रदेश में भाजपा की सरकार थी तब भरतपुर जनपद क्षेत्र में कांग्रेस के नेताओं के द्वारा कई दिनों तक जमकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था उस दौरान कांग्रेस नेता के द्वारा भाजपा सरकार के संरक्षण में जिले में अवैध रूप से रेत उत्खनन करने के आरोप लगाये जाते रहे और पूर्व मुख्यमंत्री पर सीधा आरोप लगाया जा रहा था कि उनके संरक्षण में जिले में अवैध रूप से रेत का उत्खनन का कार्य हो रहा है, लेकिन जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आयी तब भी अबाध तरीके से अवैध रूप से रेत का उत्खनन आज तक जारी है जिस पर किसी तरह की प्रभावी कार्यवाही नहीं हो पा रही है।

भाजपा में छाई है गजब चुप्पी
कोरिया जिले में प्रमुख विपक्षी दल भाजपा जिले में अवैध रेत उत्खनन के मामले को लेकर ग्रामीणों के साथ सडक पर नहीं उतरे है। भाजपा की चुप्पी पर भी कई सवाल उठ रहे है। रेत माफियाओं की इतनी जबरजस्त सेटिंग है कि सरकार किसी की हो उनका काम रूक नही रहा है। भाजपा के आगे नहीं आने पर लोग सवाल खडे कर रहे है, जबकि आम आदमी पार्टी इस मामले में कई बार धरना प्रदर्शन कर चुकी है।

प्रतिबंध का कोई असर नहीं
बरसात शुरू होने के साथ ही नदियों से रेत उत्खनन एवं परिवहन का कार्य पूरी तरह से बरसात के दौरान उत्खनन करना प्रतिबंध कर दिया गया था लेकिन जिले में इस प्रतिबंध का कही पर भी कोई असर नही हो रहा है। बरसात के दिनों में भी नदियों से रेत निकालने का कार्य पूर्व की भांति बे रोक टोक चल रहा है। रेत माफियाओं को कार्यवाही का डर भी नही है। यही कारण है कि इस दौरान भी जिले के प्रमुख नदियों से अवैध रूप से रेत का उत्खनन के साथ परिवहन हो रहा है।
कोरिया जिले का रेत जिले ही नही बल्कि दीगर प्रांत मप्र व उप्र के कई शहरों में सप्लाई की जा रही है। इसी से समझा जा सकता है कि जिले में किस स्तर पर रेत का अवैध उत्खनन हो रहा है।

आसमान छू रहे रेत का भाव
जिले में अवैध रूप से रेत उत्खनन करने क बाद बडी राशि में रेत को बेचा जा रहा है। जानकारी  के अनुसार पहले जो रेत कम कीमत में  विक्रय की जाती थी अब वही रेत कई गुना अधिक हजारों रूपये में विक्रय की जा रही है। रेत पर सरकार का नियत्रण नही होने के कारण जिले भर में रेत को लेकर मनमानी चल रही है जिससे कि मकान निर्माण कराने वाले लोगों को अपनी जेब ज्यादा ही ढीली करनी पड़ रही है।

 


अन्य पोस्ट