कोरिया
गुरु पूर्णिमा पर योगगुरु का सम्मान
14-Jul-2022 7:56 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
चिरमिरी, 14 जुलाई। गुरु वह जो जगा दे, परम् से मिला दे, दिशा बता दे, खोया हुआ दिला दे, आत्म परिचय करा दे, मार्ग दिखा दे और अंत में अपने जैसा बना दे, लेकिन याद रखना गुरु मार्गदर्शक है, चलना तो स्वयं ही पड़ेगा।
उक्त बातें योग गुरु संजय गिरि नें स्थानीय ओउम योग समिति द्वारा आयोजित योग शिविर व् सम्मान समारोह में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर बुधवार को चिरमिरी में कही।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम सुबह 6 बजे से साढ़े 7 बजे तक गिरि नें योगाभ्यास कराया। इसके पश्चात् लोगों ने गिरि का साल-श्रीफल भेंटकर सम्मान किया। इस अवसर पर रामसहोदर का भी सम्मान किया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे