कोरिया

अंबिकापुर से निजामुद्दीन दिल्ली के लिए सप्ताहिक ट्रेन की शुरूआत, लोगों में उत्साह
14-Jul-2022 3:03 PM
अंबिकापुर से निजामुद्दीन दिल्ली के लिए सप्ताहिक ट्रेन की शुरूआत, लोगों में उत्साह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 14 जुलाई।
सरगुजा संभाग मुख्यालय अंबिकापुर से निजामुद्दीन दिल्ली के लिए सप्ताहिक ट्रेन की शुरूआत रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा वीडियों कांफ्रेंसिंग के जरिये की। अंबिकापुर निजामुद्दीन ट्रेन को केन्दीय मंत्री रेणुका सिंह ने 9.45 बजे वर्जुअल शुभारंभ के बाद मौके पर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिसके बाद यह ट्रेन बिना रूके सूरजपुर रोड और बैकुण्ठपुर रोड से गुजरी, जिसे लेकर लोगों का खासा उत्साह देखा गया। भाजयूमो के कार्यकर्ता ढोल नगाड़े लेकर स्टेशन पहुचें तो भाजपा उपाध्यक्ष देवेन्द्र तिवारी स्टेशन पर लड्डू बांटकर खुशियां मनाते देखे गए।

गुरूवार को अंबिकापुर निजामुद्दिन स्पेशन ट्रेन बैकुंठपुर रोड स्टेशन से गुजरी। इससे पूर्व ही काफी संख्या में लोग ट्रेन के स्वागत के लिए स्टेशन पर मौजूद थे। भाजपा के जिला उपाध्यक्ष देवेन्द्र तिवारी, लक्ष्मण राजवाडे, डॉ राकेश शर्मा, बसंत राय, सुभाष साहू, भाजयूमों के जिला महामंत्री शारदा प्रसाद गुप्ता, तीरथ राजवाड़े, हितेश सिंह, सत्येन्द्र राजवाड़े, मनोज सोनवानी, सुभाष जायसवाल के साथ काफी संख्या में लोग ढोल नगाड़ों के साथ उपस्थित रहे, जैसे ही अंबिकापुर निजामुद्दिन स्पेशन ट्रेन गुजरी, ट्रेन पर फूल बरसा कर स्वागत किया गया। ट्रेन को लेकर लोगों को खासा उत्साह देखा गया।

दिल्ली जाने को मिली राहत
अंबिकापुर निजामुद्दिन स्पेशन ट्रेन की सेवा के शुरू हो जाने के बाद सरगुजा संभाग के लोगो को देश की राजधानी दिल्ली जाने के लिए बडी राहत मिल गयी है। अब लोगों को अपने ही क्षेत्र से दिल्ली के लिए सीधी रेल सेवा मिल गयी। इस रेल सेवा के चालू होने से व्यापारियों केा भी आवामन करने में सुविधा मिल गयी है जो दिल्ली से विभिन्न उत्पाद लाया करते थे। इसके अलावा बुंदेलखंड क्षेत्र के लोगों के लिए भी यह ट्रेन सुविधाजनक हो गया। इस रेलगाड़ी के शुरू हो जाने से सरगुजा कोरिया क्षेत्र के लोगों की वर्षो पुरानी मॉग पूरी हो गयी। देश की राजधानी दिल्ली तक रेल सेवा की मॉग केा लेकर पहले कर्ह संगठनों के अलावा जनप्रतिनिधियो के द्वारा मॉग उठाई जाती रही लेकिन अब जाकर वर्षो पुरानी मॉग पूरी हो पायी। इसके कई सालों पहले विश्रामपुर से चलने वाली ट्रेन में दिल्ली  के लिए एक बोगी लगती थी जो अनुपपुर जंक्शन में दिल्ली जाने वाली ट्रेन में जुट जाती थी लेकिन यह सुविधा भी कई सालों से बंद कर दी गयी थी जिसके बाद से सरगुजा कोरिया क्षेत्र से दिल्ली के लिए सीधी रेल सेवा की मॉग की जा रही थी।
 


अन्य पोस्ट