कोरिया

अंबिकापुर-निजामुद्दीन स्पेशल ट्रेन कल से, स्टापेज बैकुंठपुर स्टेशन पर भी, लोगों में उत्साह
13-Jul-2022 4:00 PM
अंबिकापुर-निजामुद्दीन स्पेशल ट्रेन कल से, स्टापेज बैकुंठपुर स्टेशन पर भी, लोगों में उत्साह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 13 जुलाई
। गुरुवार को बहुप्रतिक्षित अंबिकापुर-निजामुद्दीन स्पेशल ट्रेन का शुभारंभ होने जा रहा है। जिसका स्टापेज कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के बैकुंठपुर रोड स्टेशन भी होगा, जिसे लेकर लोगों में काफी उत्साह है। साथ ही ट्रेन के जोरदार स्वागत की भी तैयारी की जा रही है।

इस संबंध में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष देवेन्द्र तिवारी का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह का कोरियावासी ह्रदय से आभार व्यक्त करते है। उन्होंने कहा कि रेणुका सिंह कोरिया की बेटी है, वर्षों से लंबित इस मांग को पूरा होना हम सब के लिए काफी खुशी का पल है। कल हम सब अंबिकापुर निजामुद्दिन स्पेशल ट्रेन का भव्य स्वागत करेंगें और रेणुका सिंह का भव्य अभिनंदन कार्यक्रम उन्हें सम्मानित भी करेेंगे।

जानकारी के अनुसार 14 जुलाई को अंबिकापुर निजामुद्दीन स्पेशल ट्रेन जिसका क्रमांक रेल मंत्रालय ने जारी कर दिया है, ट्रेन क्रमांक 04044 अप और 04045 डाउन है। इस ट्रेन का शुभारंभ केन्द्रीय रेल मंत्री और मंत्री रेणुका सिंह की उपस्थिति में होगा, शुभारंभ वर्चुअल होगा।

इस ट्रेन के शुरू होने से सरगुजा संभाग के लोगों को काफी सुविधा मिलने की संभावना है, ना सिर्फ व्यापार में वृद्धि होगी, यहां के लोगो को इलाज सहित अन्य स्थानों पर जाने के लिए अब ज्यादा परेशानी नहीं झेलनी होगी। सबसे बड़ी बात यह है कि ट्रेन कम समय में दिल्ली पहुंचाएगी, दिनभर काम कर दूसरी दिन ही वापसी की जा सकती हैं जिससे लोगों को समय भी बचेगा और काम भी जल्द से जल्द होगा।

14 स्थानों पर ही रूकेगी स्पेशन ट्रेन
14 जुलाई से शुरू होने वाली अंबिकापुर निजामुद्दीन स्पेशल ट्रेन सिर्फ 14 स्थानो पर ही रूकेगा, निजामुद्दिन से रात 1 बजे निकल कर मथुरा, आगरा, ग्वालियर, विरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी), सागर, दमोह, कटनी, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, बिजुरी, बैकुंठपुर रोड, सूरजपुर रोड और अंबिकापुर पहुंचेगी। शाम को 7 बजक 30 मिनट पर अंबिकापुर आएगी और दूसरे दिन सुबह 7 बजकर 15 मिनट पर अंबिकापुर से छूटेगी, सुरजपुर रोड 7 बजकर 47 मिनट जबकि बैकुंठपुर रोड स्टेशन 8 बजकर 20 मिनट पर पहुंचेगी, यहां सिर्फ दो मिनट का स्टापेज है, ट्रेन सुबह 4 बजकर 35 मिनट पर दिल्ली पहुंचेगी।
 


अन्य पोस्ट