कोरिया

मीडिया कर्मियों पर महिला पटवारी को मानसिक रूप से प्रताडि़त करने और निजता के हनन का आरोप
08-Jul-2022 4:15 PM
मीडिया कर्मियों पर महिला पटवारी को मानसिक रूप से प्रताडि़त करने और निजता के हनन का आरोप

राजस्व पटवारी संघ ने एसडीओपी को ज्ञापन सौंपा, कार्रवाई की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 8 जुलाई।
राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ़ तहसील इकाई मनेंद्रगढ़ ने 2 कथित मीडिया कर्मियों के खिलाफ महिला पटवारी को मानसिक रूप से प्रताडि़त करने एवं निजता का हनन करने की नामजद शिकायत करते हुए एसडीओपी मनेंद्रगढ़ को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई किए जाने की मांग की।

पटवारी शिमोन लाल, धनंजय सिंह, हीरा लाल पुरी, सुरेंद्र पाल, रिया दास, रमेश कुमार, आशीष कुमार सिंह, बाबू नारायण सिंह, नागेंद्र नारायण सिंह, विनीता सिंह, पूजा सोनी, सुनयना सिंह, रंजीता लकड़ा एवं कुमुद पांडेय ने संयुक्त हस्ताक्षरित ज्ञापन में कहा कि पटवारी हल्का नं. 27 तहसील मनेंद्रगढ़ में पदस्थ महिला पटवारी को कथित मीडियाकर्मी आनंद शर्मा एवं महेंद्र कुमार शुक्ला के द्वारा तहसील मनेंद्रगढ़ से पारित फौती नामांतरण के प्रकरण में पटवारी का पक्ष रखने के नाम पर विगत कुछ दिनों से अवैध वसूली की मंशा से मानसिक रूप से प्रताडि़त किया जा रहा था एवं धनराशि की मांग की जा रही थी, जबकि उक्त फौती नामांतरण के प्रकरण में न्यायालय तहसीलदार द्वारा पूर्व में ही आदेश पारित किया जा चुका है।

महिला पटवारी के द्वारा कथित मीडियाकर्मियों को कई बार बताया गया कि यदि पक्षकार न्यायालय के आदेश से असंतुष्ट है तो वह अपीलीय न्यायालय में अपील प्रस्तुत कर सकता है, लेकिन महिला पटवारी द्वारा समझाईश के बावजूद भी उक्त मीडिया कर्मियों द्वारा बार-बार वीडियो बनाने एवं बाइट देने के नाम से उनके कार्यालय में जाकर अनावश्यक रूप से बदसलूकी की गई, जिससे शासकीय कार्य में व्यवधान उत्पन्न हुआ। साथ ही महिला पटवारी के निजता का हनन हुआ है तथा उनसे अवैध धनराशि उगाही का प्रयास किया जा रहा है।

राजस्व पटवारी संघ ने कहा कि तथाकथित मीडियाकर्मियों के उक्त कृत्य से प्रताडि़त होकर महिला पटवारी द्वारा एसडीएम मनेंद्रगढ़ को लिखित शिकायत देने के बाद थाना मनेंद्रगढ़ में शिकायत दर्ज कराई गई है, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे पटवारी संघ क्षुब्ध है।
 


अन्य पोस्ट