कोरिया

पटवारी पर रकम लेने का आरोप, ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन
07-Jul-2022 4:59 PM
पटवारी पर रकम लेने का आरोप, ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 7 जुलाई।
बीते दिनों कोरिया प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री के समक्ष तहसील मनेंद्रगढ अंतर्गत ग्राम सिरौली के ग्रामीण वाजिब अली, मयंक सिंह, राजेश व अन्य द्वारा क्षेत्र के पूर्व हल्का पटवारी पर  बडी रकम लेने का आरोप लगाते हुए तत्कालीन पटवारी पर उचित कार्यवाही किये जाने की मॉग की गयी।

मुख्यमंत्री को सौंपे गये शिकायत के अनुसार ग्रामीणों ने बताया कि मनेंद्रगढ़ तहसील अंतर्गत गाम सिरौली पहनं  20 में पूर्व पदस्थ पटवारी रिया दास द्वारा ग्राम वासियों से अपने स्वामित्व की भूमि को विक्रय करने हेतु आवश्यक दस्तावेज के साथ चौहद्दी की मॉग व लाल स्वाही से चिंहांकित करने हेतु  कहा जाता तो पटवारी रियादास द्वारा यह बताया जाता कि आप लोगों के भूमि का नक्शा गलत है, उसे सुधार करवाना होगा।

ग्रामीण जनता को इस प्रकार बताकर नक्शा सुधार के नाम पर  20 हजार रूपये ले रही थी जबकि ग्रामीणों द्वारा पता करने पर पता चला कि उनके नक्शे में  कोई त्रुटी नहीं है। इस प्रकार पटवारी रिया दास द्वारा  नक्शे में त्रुटी सुधार के नाम पर  20 हजार तथा चौहद्दी काटने के नाम पर 20 हजार तथा लाल स्वाही से चिंहाकिंत करने के नाम पर 1 हजार रूपये लिया गया है। ग्रामीणों ने अपने शिकायत में बताया कि इतनी रकम  लेने के बाद भी पटवारी कार्य नहीं करती इस मामले की जॉच कर पटवारी के विरूद्ध उचित कार्यवाही किये जाने की मॉग की। शिकायत में ग्रामीणों ने बताया कि वर्तमान में मनेंद्रगढ़ में पदस्थ है।


अन्य पोस्ट