कोरिया

बैकुंठपुर (कोरिया), 6 जुलाई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कोरिया प्रवास के दौरान 3 जुलाई को विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने सीएम से मुलाकात की।
इसी कडी में पनिका समाज कोरिया के जिला अध्यक्ष सत्यनारायण अध्यक्ष के नेतृत्व में भेंट मुलाकात किये और पूर्व की भांति अनुसूचित जनजाति में सम्मिलित करने की मॉग को लेकर पत्र सौंपा गया। जिस पर मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि आपका यह प्रकरण केंद्र सरकार से संबंधित है। जिस पर बताया गया कि आप इस प्रकरण पर प्रदेश स्तर से अनुशंसा उपरांत केंद्र सरकार को भेजने की कृपा करे। जिसके बाद मुख्यमंत्री ख्ने कहा कि आप लोगों की मॉग पत्र की अनुशंसा कर केंद्र सरकार को भेजा जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि आप लोगों के सांसद दिल्ली में है आप लोग डॉ चरण दास महंत व ज्योत्सना महंत से मिलकर संपूर्ण छग में पनिका समाज के द्वारा दिल्ली से पहल करे आप लोगों की मॉग पूरी हो सकता है।