कोरिया
स्कूल में विद्यार्थियों से झाड़ू लगवाने वाला प्रधान पाठक निलंबित
05-Jul-2022 9:37 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेंद्रगढ़, 5 जुलाई। कोरिया जिले के मनेंद्रगढ़ विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत नारायणपुर के पूर्व माध्यमिक शाला में पदस्थ प्रधान पाठक मनोहर सिंह सुधाकर को संयुक्त संचालक लोक शिक्षण ने निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई जिला शिक्षा अधिकारी के प्रतिवेदन पर की गई है।
इस स्कूल का एक वीडियो दो दिन पहले वायरल हुआ था, जिसमें देखा गया कि शाला में छात्र-छात्राओं से झाड़ू लगवाई जा रही है। प्रधान-पाठक के कृत्य को सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के विपरीत पाये जाने पर यह कार्रवाई की गई।
निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय भरतपुर निर्धारित किया गया है। इस अवधि में उन्हें जीवन निर्वाध भत्ता प्राप्त होगा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे