कोरिया

बांध में मिली छात्रा की लाश, जांच
04-Jul-2022 8:15 PM
बांध में मिली छात्रा की लाश, जांच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़,  4 जुलाई।
सोमवार की सुबह साढ़े आठ बजे स्कूल रिजल्ट लेने जा रही हूं, कहकर घर से निकली छात्रा की लाश अरूणी डैम सरभोका में मिली। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार खडग़वा के बरमपुर निवासी आरती जायसवाल पिता गौरी प्रसाद जायसवाल (17 वर्ष) जो सरभोका स्थित ज्योति मिशन स्कूल में 12वीं की छात्रा थी, सोमवार की सुबह अपने घर से परिजनों को 12वीं का रिजल्ट लेने जा रही हूं, कहकर घर से निकली थी। उसकी लाश दोपहर 2.30 बजे के करीब अरूणी डेम में तैरता हुई देखी गई।  

ग्रामीणों ने घटना की जानकारी नागपुर पुलिस को दी।  खबर मिलते ही मौके पर थाना प्रभारी सुनील सिंह अपनी टीम के साथ पहुंचे और शव को डैम से बाहर निकाला गया और प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का बताया जा रहा है। डैम के किनारे उक्त मृतक युवती का स्कूल बैग और मोबाइल भी बरामद हुआ है जिससे किशोरी की शिनाख्त हुई है। पुलिस मामले की विवेचना में जुटी हुई है।


अन्य पोस्ट