कोरिया

चिरमिरी के 15 स्थलों पर कोयले के भंडारण का सर्वे
18-Jun-2022 3:06 PM
चिरमिरी के 15 स्थलों पर कोयले के भंडारण का सर्वे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
चिरमिरी, 18 जून। 
शुक्रवार को डीजीएमएस जांच एजेंसी एवं उनके अधीन संस्थाओं के अधिकारियों द्वारा चिरमिरी शहर में  अलग अलग क्षेत्रों में अपने बड़े बड़े उपकरणों को लगा कर शहर में कोयले के भंडारण की जांच की। जहां उन्हें बड़ी मात्रा में कोयले की सिम होने की जानकारी मिली है। इस बात की अधिकारी पुष्टि करते हुए इस जाँच की सभी प्रक्रियाओं एवं भंडारण की जानकारी उपस्थित अधिकारियों दी और जल्द ही इस भडारण को दोहन कर शहर को एक नया आयाम देने की बात कही है। इस पुरे मामले में मौके पर उपस्थित सक्षम अधिकारियों ने अपना नाम प्रकाशित नहीं करने की बात कहते हुए बताया की अभी तक हम लोगों ने कुल 15 स्थलों में अपने उपकरण लगा कर कोयले के भंडारण की जाँच की है। जहाँ भारी मात्रा में कोयले का होना पाया गया है, जल्द ही हम इस रिपोर्ट को उच्च अधिकारियों को देकर आगे की प्रक्रिया को गति देंगे। इस कार्य का पूरा श्रेय शहर के वर्तमान विधायक को जाता है, जिनके लगातार पत्राचार से इस कार्य को किया जा रहा है।

पोड़ी कालरी के सैंट्रल बैंक के पीछे, पोड़ी कालरी के दिन दयाल चौक के समीप, पुराना परियोजना कार्यालय के पीछे, केराडोल के अन्य स्थलों पर, पल्थजाम, कोरिया के मुख्य मार्ग से सीसी सडक़ बीच, डोमनहिल से कोरिया कालरी के अन्य स्थलों पर जांच की गई है।
 


अन्य पोस्ट