कोरिया

घर में खेल रहे मासूमों पर गिरी आकाशीय बिजली, मौत
16-Jun-2022 4:47 PM
घर में खेल रहे मासूमों पर गिरी आकाशीय बिजली, मौत

कोरिया के जनकपुर थाना क्षेत्र के जैती की घटना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर/मनेन्द्रगढ़, 16 जून।
बुधवार को कोरिया जिला के थाना क्षेत्र जनकपुर के गांव में घर के अंदर खेल रहे दो मासूम बच्चों की आकाशीय  बिजली की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना बुधवार दोपहर करीब 3.30 बजे की है।
बुधवार दोपहर ग्राम जैती के ददरा टोला के रहने वाले दो मासूम अपने घर के अंदर खेल रहे थे, तभी जोरदार बारिश हुई, जहां आकाशीय बिजली घर के अंदर ही गिर गई, जिससे घर के अंदर खेल रहे दोनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई।

एक बच्ची का नाम मुस्कान बर्मन (5) पिता लवकेश वर्मन वहीं दूसरे मासूम उकेश बर्मन (12) पिता चरकू बर्मन की मौत हो गई।

ज्ञात हो कि मुस्कान बर्मन कुछ दिन पहले ही लाखन टोला से अपनी बुआ के यहां जैती आई हुई थी, जहां आकाशीय बिजली की चपेट में आने से इन मासूमों को तत्काल गांव के बोलेरो से जनकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।
डॉक्टरों ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया।  दोनों मासूमों की आकस्मिक मृत्यु पर क्षेत्रीय विधायक गुलाब कमरो ने गहरी संवेदना व्यक्त की है।
 


अन्य पोस्ट