कोरिया

गुरु घासीदास अभ्यारण्य में बाघिन की मौत, 3 से पूछताछ
06-Jun-2022 7:59 PM
गुरु घासीदास अभ्यारण्य में बाघिन की मौत, 3 से पूछताछ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया),  6  जून ।
छत्तीसगढ़ के गुरु घासीदास अभ्यारण्य में बाघिन की मौत हुई है। अब तक 3 लोगों को पार्क के अधिकारियों ने पकड़ा है। पूछताछ जारी है।

घटना कोरिया जिले के रामगढ़ के सलगंवाखुर्द के अंदर जंगल में हुई है। यहीं से बाघिन का शव बरामद किया गया है।

सीसीएफ के मेचियो, कानन पेंडारी ज़ू के डायरेक्टर, चिकित्सक, पार्क डायरेक्टर दिनभर से मौके पर मौजूद रहे। पीएम के बाद अंतिम संस्कार वहीं होगा। फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। अब तक 3 लोगों को पार्क के अधिकारियों ने पकड़ा है। पूछताछ जारी है। एक ग्रामीण के घर से कीटनाशक बरामद किया गया है। जांच जारी है, पद चिन्ह की भी जांच हो रही है।
 


अन्य पोस्ट