कोरिया

दो पहले ही पकड़े जा चुके है
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 27 अपै्रल। कोरिया जिले के कलेक्टर कार्यालय स्थित नजरात शाखा से एक करोड़ 29 लाख रूपये के फर्जी चेक के जरिये राशि निकालने के मामले में कोरिया पुलिस को बड़ी सफलता मिल है। कोरिया पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ा, इसके पूर्व दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
पुलिस से मिली जानकारी के अुनसार कोरिया के कलेक्टर कार्यालय के नजरात शाखा से 13 अपै्रल को बैंक स्टेटमेंट से पता चला कि एक करोड़ 29 लाख रूपये की फर्जी चेंक के जरिये राशि निकाल ली गयी है। जिसके बाद 29 लाख रूपये की निकासी पर रोक लगा दी गयी। मामला सामने आने पर संयुक्त कलेक्टर अनिल कुमार सिदार द्वारा चरचा कॉलरी थाने में इस मामले को लेकर रिपोर्ट दर्ज करायी जिस पर पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गयी। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस की तीन टीम बनाई गयी और कोरिया सायबर सेल की टीम कार्यालय में बैठकर सहयोग करती रही, जिस पर पुलिस ने बीते 18 अपै्रल को मामले के आरोपी फर्जी खाताधारक अतीश सुभाष गायकवाड़े एवं आदित्य नंदू गायकवाड़े को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
इसके एक सप्ताह में मामले में तीसरा फर्जी खाताधारक आरोपी दीवान सिंह पारते (37) निवासी बीरगांव मप्र को बीते 24 अपै्रल को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया। इसके दूसरे दिन मामले के चौथे और पांचवे आरोपी को भी पकड़ लिया गया।
25 अपै्रल को पुलिस ने आरोपी आरिफ (20) फुलवारी शरीफ चौराहा बिहार व तथा मो नईम (26) फुलवारीशरीफ बिहार को गिरफ्तार कर लिया।