कोरिया
कलेक्टर जनदर्शन में पहुंचा बंदर...
26-Apr-2022 7:58 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बैकुंठपुर, 26 अप्रैल। आज कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर जनदर्शन में एक बंदर भी पहुंचा, कई घंटे लोगों के साथ वो भी बैठा रहा, आते-जाते लोगों को बिना परेशान किए देखता रहा। बंदर को देख जनदर्शन में आये लोग अलग-अलग कयास लगाते रहे, किसी का कहना था कि जंगल में कुछ बचा नहीं, इसलिए ये शहर का रुख कर रहे हैं, कोई बोला कि ये भी अपनी शिकायत लेकर जनदर्शन में आया है तो कई लोगों ने बंदर के साथ सेल्फी भी ली।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे