कोरिया

छात्रा से अश्लील बातें, आरोपी शिक्षक गिरफ्तार
23-Apr-2022 7:57 PM
छात्रा से अश्लील बातें, आरोपी शिक्षक गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 23 अप्रैल।
सेन्ट्रल स्कूल के एक शिक्षक द्वारा छात्रा पर गलत निगाह रखने के साथ फोन पर अश्लील बातें करने का मामला सामने आया है। छात्रा की शिकायत पर मनेंद्रगढ़ पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

मनेन्द्रगढ़ थाने में पदस्थ एएसआई रामनयन गुप्ता ने बताया कि सेन्ट्रल स्कूल झगराखांड की एक छात्रा ने थाने में लिखित शिकायत दी कि उसके स्कूल का एक टीचर विनय कुमार उस पर गलत नजर रखता है। आरोपी ने उसका मोबाइल नंबर हासिल कर उससेे बात करनी शुरू की। छात्रा ने कहा कि पहले उसने इसे सामान्य माना, लेकिन इसके बाद जब शिक्षक ने फोन पर अश्लीलता शुरू की तो वह डर गई।

छात्रा ने आरोप लगाया कि आरोपी शिक्षक विनय कुमार फोन पर अश्लील बातों के साथ उसे अकेले अपने घर बुलाने लगा, जिसके बाद उसने यह बात अपने घर वालों को बताई। परिजनों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी शिक्षक के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी शिक्षक विनय कुमार को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धारा 354, 509 के साथ पॉक्सो एक्ट की धारा 12 के तहत कार्रवाई की है।


अन्य पोस्ट