कोरिया

वार्डों में सार्वजनिक प्याऊ की मांग, सीएमओ को लिखा पत्र
05-Apr-2022 6:49 PM
वार्डों में सार्वजनिक प्याऊ की मांग, सीएमओ को लिखा पत्र

बैकुंठपुर (कोरिया), 5 अप्रैल। नगर पालिका परिषद बैकुंठपुर के वार्ड पार्षद अंकित गुप्ता ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को पत्र लिखकर विभिन्न वार्डों में सार्वजनिक प्याऊ की व्यवस्था करने की मांग की।

उन्होंने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि गर्मी बढ़ रही है और ऐसे में लोगों को प्यास बुझाने के लिए प्याउ की व्यवस्था किया जाना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि शहर में ग्रामीण क्षेत्र से तथा जिले के विभिन्न जगहों से लेाग प्रतिदिन अपने काम से पहुंचते हैं, जिन्हें ठण्डा  पेयजल उपलब्ध कराने के लिए प्याऊ खोला जाये।

ज्ञात हो कि अभी तक नपा क्षेत्र में सार्वजनिक प्याउ की व्यवस्था नहीं हो पायी है बाहर से आने वाले लोगों को  अभी होटलों में ही सहारा मिल रहा है। सार्वजनिक प्याऊ खोल दिये जाने से लोगों को अपना गला तर करने के लिए नि:शुल्क पेयजल मिल सकेगा। इसकी व्यवस्था नही होने से लेागों को हॉटलों में कुछ नाश्ता करने के बाद ही पानी मिल पा रहा है। बढ़ती गर्मी को देखते हुए शहर के कई स्थानों पर प्याऊ खुल जाने से बाहर से व ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले लोगों के लिए बड़ी राहत होगी।


अन्य पोस्ट