कोरिया

आरएसएस ने सोल्लास मनाया हिन्दू नववर्ष
03-Apr-2022 9:54 PM
आरएसएस ने सोल्लास मनाया हिन्दू नववर्ष

मनेन्द्रगढ़, 3 अप्रैल। पूर्व में भारत अफगानिस्तान, इंडोनेशिया, बंगलादेश एवं श्रीलंका सहित कई देशों तक फैला था, लेकिन कुछ हमारी गलतियों व कुछ आक्रमणकारियों के कारण और बाद में बंटवारे के कारण हम सिमट गए हैं। उक्त बातें हिन्दू नववर्ष पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य वक्ता रामकिशन सोनी ने कही।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने धूमधाम से हिंदू नववर्ष मनाया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में रामकिशन ने आगे कहा कि हमें सबसे ज्यादा आवश्यक है कि हम अपने समाज व अपने राष्ट्र की चिंता करें। सौ वर्ष पहले स्वामी विवेकानंद ने कहा था कि गर्व करें कि आप हिन्दू हैं, मगर आज विडंबना है कि आज बहुत से लोग स्वयं को हिन्दू कहने में हिचकते हैं। सोनी ने कहा कि आज जरूरत है कि हम अपने जाति बंधन को त्याग दें।

इस अवसर पर जगदंबा अग्रवाल, अधिवक्ता गणेश अग्रवाल, डॉ. एल.वामन, नरोत्तम शर्मा, ललित चंद्राकर, विनोद शुक्ला, रामकृष्ण नामदेव, रामकिशन सोनी, डॉ. रश्मि सोनकर, कमलू मार्को, डॉ. रमाकांत त्रिपाठी, डॉ. चिरंजीवी शर्मा, श्री केसरी एवं अरविंद दुबे सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट