कोरिया

ओपन स्कून परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र वितरण, केंद्र में उमड़ी भीड़
30-Mar-2022 6:46 PM
   ओपन स्कून परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र वितरण, केंद्र  में उमड़ी भीड़

छत्तीसगढ़ संवाददाता

बैकुंठपुर (कोरिया),  30 मार्च। छग माशिमं बोर्ड  की  10 वीं व 12 वीं की परीक्षा कुछ दिनों पूर्व समाप्त हुई, जिसका मूल्यांकन कार्य भी शुरू कर दिया गया है,  वही 1 अपै्रल से ओपन स्कूल बोर्ड की परीक्षा शुरू हो रही है, जिसके लिए अग्रेषण केंदों में ओपन परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र का वितरण किया जा रहा है। जहां पर परीक्षार्थी प्रवेश पत्र लेने के लिए उमड़ पड़े है।

जानकारी के अनुसार रविवार व सोमवार को अवकाश होने के कारण तीसरे दिन मंगलवार से ओपन बोर्ड के परीक्षार्थी अग्रेषण केंद्रों में प्रवेश प़त्र लेने के लिए जुटते रहे और इस दौरान भारी भीड़ रही। बुधवार को भी कई अग्रेषण केंद्रों में प्रवेश पत्र लेने वालों की भीड जुटी रही।

जानकारी के अनुसार ओपन बोर्ड की 12 की परीक्षा एक अपै्रल से तथा 10 बोर्ड की परीक्षा  4 अपै्रल से शुरू होगी। इस परीक्षा में नकल रोकने के लिए भी इंतजाम किये गये है लेकिन ओपन स्कूल की परीक्षा में सबसे ज्यादा नकल होने की शिकायत मिलती है। इस वर्ष कोरोना संक्रमण खत्म होने से ऑफलाईन मोड में परीक्षा ली जा रही है।

बताया जा रहा है कि इस बार परीक्षार्थी जिस स्कूल में परीक्षा फार्म जमा किये है उन्हे उसी स्कूल में परीक्षा देने है। परीक्षा के लिए समय नहीं होने के कारण परीक्षा केंद्रों में प्रवेश पत्र लेने के लिए परीक्षार्थी टूट पडे है। कोरोना संक्रमण कम होने पर दो साल बाद ऑफलाईन मोड में परीक्षा हो रही है इससे पहले कोरोना संक्रमण के चलते दो साल तक असाईनमेंट के माध्यम से परीक्षा का आयोजन किया गया था। परीक्षार्थियों प्रश्न पत्र व उत्तर पुस्तिका दिये गये थे जिन्हें घर बैठकर पर्चा हल करना था और पॉच दिनों के भीतर केंद्र में जमा करना था।


अन्य पोस्ट