कोरिया

सचिव खुदकुशी, हटाए गए कोटोडोल थाना प्रभारी
24-Mar-2022 4:41 PM
सचिव खुदकुशी, हटाए गए कोटोडोल थाना प्रभारी

एसपी ने किया प्रभारियों को इधर उधर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 24 मार्च।
पुलिस अधीक्षक कोरिया ने पुलिस विभाग में कुछ अधिकारियों के कार्य में फेरबदल का आदेश जारी किया है। बीते दिनों कोटाडोल थाने के अंतर्गत सचिव के आत्महत्या के बाद कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष, समेत सीईओ और पंचायत इंस्पेक्टर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। कोटाडोल थाना प्रभारी जेआर बंजारें को लाइन अटैच कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने अस्थाई रूप से आगामी आदेशपर्यंत तक पदस्थ करने के आदेश जारी किये। आदेश के अनुसार निरीक्षक कुमार साय ठाकुर प्रभारी जिला विशेष शाखा को नवीन पदस्थापना के रूप में थाना प्रभारी कोटाडोल बनाया गया। वही निरीक्षक जेआर बंजारे थाना प्रभारी कोटाडोल को रक्षित केंद्र बैकुंठपुर, उप निरीक्षक विवेक खलखों प्रभारी कंट्रोल रूम को  अपने कार्यो के साथ साथ प्रभारी जिला विशेष शाखा के कार्य का संचालन करेंगे। उप निरीक्षक ममता केरकेट्टा प्रभारी सहायता केंद्र बचरापोडी को प्रभारी साईबर सेल, सीसीटीएनएस, सहायक उप निरीक्षक लक्ष्मीचंद्र कश्यप रक्षित केंद्र बैकुंठपुर से प्रभारी सहायता केंद्र बचरापोडी तथा उप निरीक्षक जीएस लकड़ा को थाना जनकपुर से रक्षित केंद्र बैकुण्ठपुर पदस्थ करने का आदेश जारी किया गया।
 


अन्य पोस्ट