कोरिया

रक्तदान से बढक़र कोई दान नहीं -अरोड़ा
23-Mar-2022 2:53 PM
रक्तदान से बढक़र कोई दान नहीं -अरोड़ा

लीनेस क्लब समर्पण द्वारा ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 23 मार्च।
समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी सेवाभावी संस्था लीनेस क्लब मनेंद्रगढ़ समर्पण ने शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रक्तदान महादान के संकल्प को दोहराते हुए ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित किया। इस  दौरान 24 सौ यूनिट ब्लड डोनेट किया गया।

नगर पालिका अध्यक्ष प्रभा पटेल ने कहा कि लीनेस क्लब का यह बहुत अच्छा प्रयास है। इसकी जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए।
लीनेस क्लब मनेंद्रगढ़ समर्पण की अध्यक्ष पम्मी अरोड़ा ने कहा कि रक्तदान से बढक़र कोई दान नहीं होता है। हम किसी का जीवन बचाएं, इससे बड़ा कोई पुण्य का कार्य नहीं है। हमारी यह सेवा यात्रा लगातार चलती रहेंगी। लीनेस अध्यक्ष ने रक्तदान हेतु स्वेच्छा से आगे आने की अपील की।

ब्लड डोनेशन कैंप में लिनेस क्लब मनेंद्रगढ़ समर्पण की सिमरन अरोड़ा, श्वेता पोद्दार,  प्रीति जायसवाल, शगुफ्ता बक्स, वर्षा अग्रवाल एवं सार्थक अग्रवाल ने रक्तदान कर सेवा की मिसाल स्थापित की। डॉ. विकास पोद्दार ने कहा कि रक्तदान करने से  कोई कमजोरी नहीं आती, इसलिए हर किसी को स्वयं आगे बढक़र रक्तदान करना चाहिए।

अनीता फरमानिया ने कहा कि क्लब का रक्तदान का उद्देश्य यह है कि किसी को भी की जरूरत होने पर तत्काल उपलब्ध हो जाए। शगुफ्ता बक्श ने कहा कि रक्तदान जैसा पुनीत कार्य और कोई भी नहीं है। लीनेस  अध्यक्ष ने डॉ. विकास पोद्दार एवं उनकी टीम द्वारा दिए गए सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

शिविर में लीनेस क्लब की सविता अग्रवाल, प्रतिभा अग्रवाल, ज्योति अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल, दविंदर कौर, मधु गायकवाड, इंदु सैनी, कमलेश अरोड़ा एवं आशा गोयल आदि उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट