कोरिया

बैकुंठपुर-रोबो में दिखा दुर्लभ पीले पलाश के फूलों से लदा पेड़
22-Mar-2022 5:31 PM
बैकुंठपुर-रोबो में दिखा दुर्लभ पीले पलाश के फूलों से लदा पेड़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया),  22 मार्च।
फाल्गुन में टेसू यानी पलाश के पेड़ों पर लदे फूल लोगों को बरबस ही अपनी ओर आकर्षित करते हैं, वहीं लाल पलाश के बीच एक पीले पलाश के फूलों से पटा पेड़ नजर आया, जो लाल रंगों के बीच अलग ही नजर आ रहा था।
कोरिया जिले के बैकुंठपुर जनपद के ग्राम रोबो में दुर्लभ पीले पलाश का पेड़ नजर आया, जिसे ‘छत्तीसगढ़’ के पाठक धीरज सिंह ने अपने मोबाईल में कैद किया और वे अपने साथ काफी मात्रा में पीले पलास के फूल लेकर आए।

उन्होंने बताया कि लाल रंग के पलास के फूलों के बाद पहली बार पीले रंग के दुर्लभ पलाश का पेड़ फूलों के साथ देखने को मिले हंै।
उन्हें ग्रामीणों ने बताया कि उस क्षेत्र में एक सफेद पलाश का पेड़ भी है। आमतौर पर पलाश के पेड़ों पर लाल फूल ही लगते हैं, लेकिन रोबो में पाया गया पलाश में पीले फूल लदे हुए हैं, जो दुर्लभ श्रेणी में है। पलाश के पीला फूल बहुत कम ही देखने को मिलता है।  
 


अन्य पोस्ट