कोरिया

नाबालिग को शादी का झांसा देकर रेप, आरोपी गिरफ्तार
11-Mar-2022 2:56 PM
नाबालिग को शादी का झांसा देकर रेप, आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 11 मार्च।
नाबालिग को शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर भगाकर मुंबई ले जाने व रेप करने के आरोप में जनकपुर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं एवं पॉक्सो एक्ट के तहत् केस दर्ज किया है।
जनकपुर थानांतर्गत ग्रामीण ने थाना में लिखित आवेदन पेश किया कि 7 जनवरी की शाम करीब साढ़े 4 बजे उसकी 17 वर्षीया नाबालिग बेटी घर में बिना किसी को बताए कहीं चली गई है। उसने आशंका जताई कि किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर ले जाया गया है। रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस द्वारा नाबालिग अपहृता को 7 मार्च को अपहृता के पिता द्वारा थाना लाकर पेश करने पर बरामद किया गया। गुम अपहृता से पूछताछ करने पर उसने बताया कि सीधी (मप्र) अंतर्गत थाना मझौली जोड़ी पहाड़ी निवासी आरोपी 19 वर्षीय अंकित गुप्ता द्वारा बहला-फुसलाकर शादी का झांसा देकर उसे मुंबई ले जाया गया और 8 जनवरी से 30 जनवरी तक किराए के मकान में रखकर लगातार उसका दैहिक शोषण किया गया। पुलिस ने आरोपी अंकित गुप्ता को 9 मार्च को गिरफ्तार किया है।


अन्य पोस्ट