कोरिया

ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाना सबसे बड़ी चुनौती - डॉ. रश्मि
09-Mar-2022 2:38 PM
ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाना सबसे बड़ी चुनौती - डॉ. रश्मि

कोड़ा स्वास्थ्य शिविर का ग्रामीणों ने उठाया लाभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 9 मार्च।
ग्राम पंचायत कोड़ा में स्वास्थ्य विभाग की मदद से प्रबल स्त्री फाउंडेशन के द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसका बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने लाभ उठाया।
फाउंडेशन की अध्यक्ष डॉ. रश्मि सोनकर ने कहा कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले आमजन अपने और अपने परिवार के स्वास्थ्य के प्रति सजग नहीं रहते हैं, इस कारण उन्हें गंभीर समस्याओं से गुजरना पड़ता है। प्राथमिक चिकित्सा में ही जिन रोगों का आसानी से उपचार हो सकता है, उसके लिए भी ग्रामीण झाड़-फूंक जैसी कुरीतियों में उलझे रहते हैं। उन्होंने बताया कि दूरस्थ क्षेत्र में इस तरह के स्वास्थ्य शिविर आयोजित कराने का उद्देश्य नागरिकों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है।
कोड़ा के सरपंच पंकज सिंह के सहयोग से स्वास्थ्य विभाग से समन्वय कर ग्राम पंचायत भवन के पास शिविर संपन्न हुआ। शिविर में विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ डॉक्टर उपस्थित रहे।

शिविर में डॉ. राजेश एस. यादव, डॉ. सानेंद्र कुशवाहा, डॉ. अजय गुप्ता, डॉ. नाजिया अंसारी, डॉ. तेजकांत सोनकर, वीरेंद्र साव, एसएन बनर्जी, विजेंद्र खटकर, श्रवण एवं पार्वती आदि ने अपनी सेवाएं दी।  महिला, पुरूष एवं बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें जरूरी दवाईयां नि:शुल्क प्रदान की गईं। शिविर में आकाश दुआ, विकास प्रसाद, विजय जायसवाल, प्रतिमा प्रसाद, संध्या वाघटकर, माहेश्वरी सिंह, सुनैना विश्वकर्मा, बबीता सिंह एवं मीनू सिंह ने सहयोग प्रदान किया।

डॉ. रश्मि ने बताया कि आने वाले समय में प्रबल स्त्री फाउंडेशन की तरफ से निरंतर ऐसे शिविर आयोजित किए जाएंगे ताकि सुदूर क्षेत्र में रहने वाले प्रत्येक नागरिक तक स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार किया जा सके  और समाज के अंतिम व्यक्ति को स्वास्थ्य सेवा का लाभ मिल सके।
 


अन्य पोस्ट