कोरिया

साहित्यकार अमर का सम्मान
09-Mar-2022 2:33 PM
साहित्यकार अमर का सम्मान

मनेन्द्रगढ़, 9 मार्च। लोक संचेतना फाउंडेशन (राष्ट्रीय संस्था) की मनेंद्रगढ़ इकाई द्वारा अंचल के वरिष्ठ साहित्यकार अमर लाल सोनी के निवास में जाकर उन्हें शॉल, श्रीफल एवं प्रशस्ति-पत्र भेंटकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संस्था के सदस्य परमेश्वर सिंह (मनेंद्रगढ़ इकाई अध्यक्ष) पुष्कर तिवारी, गंगा प्रसाद मिश्र (संस्था के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष) तथा अंचल के व्यंग्यकार एवं कार्टूनिस्ट जगदीश पाठक तथा कवि मृत्युंजय सोनी आदि उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट