कोरिया

समर्पण ने पुजारी की बेटी की शादी के लिए दी सहयोग राशि
07-Mar-2022 4:45 PM
समर्पण ने पुजारी की बेटी की शादी के लिए दी सहयोग राशि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 7 मार्च।
अंचल की समाज सेवी संस्था ऑल इंडिया लिनेस क्लब मनेंद्रगढ़ समर्पण ने सेवा कार्यों का अनुकरणीय कार्य करते हुए हसदेव नदी के इंटेकवेल पर स्थित श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर के पुजारी की पुत्री के विवाह हेतु विशेष सहयोग करते हुए लगभग 21 हजार रूपए नगद राशि एवं शादी के वस्त्र लहंगा-चुनरी, 5 साड़ी, 4 तोले चांदी का सेट. बिछिया, अन्य ज्वैलरी, मिक्सर ग्राइंडर, कैसरोल तथा श्रृंगार सामग्री सहित घर-गृहस्थी हेतु सामग्री प्रदान की है।
क्लब सदस्यों ने पंचमुखी हनुमान मंदिर पहुंचकर उनकी सुपुत्री को वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं देते हुए बजरंगबली से उनके सुखद वैवाहिक जीवन की मंगल कामना की।

इस पुनीत कार्य हेतु लीनेस सदस्यों ने अपना विशेष योगदान दिया। क्लब अध्यक्ष पम्मी अरोड़ा ने कहा कि कन्या विवाह हमारा प्रोजेक्ट है। हमारी संस्था द्वारा यह कार्य आवश्यकतानुसार सतत जारी रहेगा। इससे पूर्व भी लीनेस ने कन्या विवाह के लिए अपना योगदान दिया है। इस समाजसेवी कार्य में नगर पालिका अध्यक्ष लीनेस  प्रभा पटेल, क्लब अध्यक्ष पम्मी अरोड़ा, शशि अरोड़ा, प्रतिभा अग्रवाल, मधु जैन, अनीता फरमानिया, प्रीति जायसवाल, बेबी मखीजा, मधु गायकवाड, इंदु सैनी, श्वेता पोद्दार, सविता अग्रवाल, कमलेश अरोड़ा, बबीता अग्रवाल एवं मंजू गोयल आदि ने अपना सहयोग दिया।
 


अन्य पोस्ट