कोरिया

11 आजीवन ट्रस्टी व 9 कार्यकारिणी सदस्यों ने ली शपथ
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 7 मार्च। श्री राम मंदिर में श्रीराम मंदिर एवं गांधी पार्क ट्रस्ट द्वारा मंदिर में भगवान श्री की पूजा-अर्चना, भोग, श्रृंगार एवं आरती इत्यादि विधिवत हो सके, इस हेतु पूर्व पुजारी ओम नारायण द्विवेदी के अतिरिक्त एक अन्य संत गोदरीपारा चिरमिरी निवासी रामकृष्ण दास महाराज की नियुक्ति की गई है।
ट्रस्ट को सुचारू रूप से चलाने हेतु श्री राम मंदिर एवं गांधी पार्क ट्रस्ट का विस्तार किया गया है जिसमें सर्वश्री रतन लाल अग्रवाल (मामा जी), गोविंद राम बोंदिया, विजय नारायण जयसवाल, ओमप्रकाश कक्कड़, भागवत केशरवानी, अधिवक्ता रमेश सिंह, सरदार अजीत सिंह, गौतम चंद सोनावत, जवाहर जैन, नीरज अग्रवाल एवं मधुसूदन पोद्दार ने आजीवन ट्रस्टी के एवं सर्वश्री शिव गुप्ता, नारायणदास रोचलानी, शिव सराफ, मनोज अग्रवाल, पदम कुमार सिंघल, दयाशंकर यादव, नारायण शंकर अग्रवाल, जयंती लाल यादव एवं मनोज अग्रवाल (मोनू) ने कार्यकारिणी सदस्य के रूप में ट्रस्ट के प्रति अपने कत्र्तव्यों का निर्वहन करते हुए श्री राम मंदिर के समस्त आयोजनों में अपनी पूर्ण सहभागिता निभाने, ट्रस्ट की नीतिगत निर्णय में अपनी पूर्ण सहभागिता के साथ ट्रस्ट के हित में सदैव कार्य करने व आगामी 5 वर्षों तक ट्रस्ट के संविधान व नियमों का पालन पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से करने की शपथ ली।
ट्रस्ट के सभी संस्थापक सदस्य सर्वश्री सामलिया प्रसाद सराफ (पूर्व अध्यक्ष), किशन लाल अग्रवाल (अध्यक्ष), रघुनाथ पोद्दार (सचिव), विजय केसरवानी (व्यवस्थापक) दीपक अग्रवाल (कोषाध्यक्ष) एवं राजेंद्र कुमार ताम्रकार द्वारा सभी नव नियुक्त सदस्यों को नियुक्ति पत्र जारी किया गया। श्री राममंदिर एवं गांधी पार्क ट्रस्ट की ओर से सभी श्रद्धालुओं से श्री राम मंदिर की व्यवस्था के प्रति कोई सुझाव हो तो ट्रस्ट के सचिव रघुनाथ पोद्दार से संपर्क करने का आग्रह किया गया है।