कोरिया

कोरिया ऑनलाइन टीम का आयोजन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 7 मार्च। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में कोरिया ऑनलाइन टीम द्वारा स्वर कोकीला स्व. लता मंगेशकर की याद में उनको याद करते हुए अपने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 30 महिलाओं को सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह, डीएसपी कविता ठाकुर, जनपद अध्यक्ष बैकुण्ठपुर सौभाग्यवती सिंह, एसआई रंभा साहू एसडीओं मनेंद्रगढ मजूला कौरव, एबीईओं खडगवॉ जितेंद्र गुप्ता, लांस नायक महेश मिश्रा के हाथों से सम्मान प्रदान किया गया। जिले भर से चुनी गई 30 महिलाएं जो चिकित्सा सेवा से जुड़े, आंगनबाडी कार्यकर्ता, मितानिन, सफाई कर्मी, बिजनेस वुमेन, खिलाडी आदि को कोविड 19 का पालन करते हुए अपने क्षेत्र में उत्कष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया।
साथ ही महिला पुलिस अधिकारियों ने महिलाओं पर हो रहे अत्याचार और अपराध को दर्ज करने के लिए मोबाईल एप अभिव्यक्ति नारी के सम्मान को डाउनलोड कराकर उसके उपयोग और सुरक्षा संबंधी निर्देश दिये गये साथ ही लिंगभेद, भाव और थर्ड जेंडर के अस्तित्व आदि गंभीर मुद्दो पर आवश्यक चर्चाए की गयी।