कोरिया

आइवा प्रदेशाध्यक्ष ने की रायगढ़ घटना की निंदा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 6 मार्च। अखिल भारतीय अधिवक्ता कल्याण संघ (आइवा) के प्रदेशाध्यक्ष अधिवक्ता अभिषेक कुमार सिंह ने बयान जारी कर रायगढ़ में अधिवक्ताओं के विरुद्ध झूठी रिपोर्ट लिखाए जाने के मामले की कड़ी शब्दों में निंदा की है।
अधिवक्ता सिंह ने कहा कि आइवा का ध्येय अधिवक्ताओं को सुरक्षा और सम्मान दिलाना है। उन्होंने बताया कि आइवा ने अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम का एक प्रारूप तैयार कर कई प्रदेशों के गवर्नर को सौंपा है एवं इसे लागू कराने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में राज्य शासन ने पूर्व में पत्रकारों और डॉक्टरों को सुरक्षा दिए जाने हेतु कानून बनाया है। आइवा की कार्यकारिणी जल्द ही छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री एवं विधिक मंत्री से मिलकर अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम का प्रारूप सौंपेगी एवं लागू करने हेतु दबाव बनाएगी।
उन्होंने शासन से मांग की कि रायगढ़ मामले में उच्च स्तरीय जांच बैठाकर दोषी राजस्व अधिकारी-कर्मचारी के विरुद्ध कार्रवाई और अधिवक्ता के विरुद्ध दर्ज एफआईआर वापस लिया जाए। अधिवक्ता सिंह ने कहा कि इस देश को आजाद कराने वाला व्यक्ति एक अधिवक्ता था और आज की सरकार के मंत्रिमंडल में अधिवक्ता व्यवसाय के लोगों की संख्या आधी है। अधिवक्ता लोकतंत्र के चौकीदार हैं और न्यायालय आत्मा है। अधिवक्ताओं को न्यायिक प्रयास में झूठे मुकदमों में फंसाना लोकतंत्र को कमजोर करेगा जिसका खामियाजा समाज को भुगतना पड़ेगा।
आइवा के स्टेट प्रेसिडेंट ने कहा कि अखिल भारतीय अधिवक्ता कल्याण संघ (आइवा) रायगढ़ जिला अधिवक्ता संघ के साथ खड़ा है साथ ही कहा कि जरूरत पड़ी तो अधिवक्ताओं के सम्मान की लड़ाई को उच्चतम न्यायालय तक लड़ेगा।