कोरिया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया) 6 मार्च। कोरिया जिले के भरतपुर जनपद क्षेत्र के सचिव के आत्महत्या मामले में भाजपा के आंदोलन की चेतावनी पर कांग्रेस के युवा नेता व विधायक प्रतिनिधि अंकुर प्रताप सिंह ने मामले मेंं निष्पक्ष जांच होने तक यदि भाजपा आंदोलन करती है तो उसका पुरजोर विरोध करने की चेतावनी दी है। वहीं आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष रमाशंकर मिश्रा का कहना है मामले में राजनीति नहीं होनी चाहिए, निष्पक्ष जांच हो पीडित को न्याय मिले।
सचिव की आत्महत्या मामले में कोरिया के भाजपा संगठन प्रभारी प्रबल प्रताप सिंह ने एफआईआर दर्ज नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। जिस पर भाजपा व कांग्र्रेस के पदाधिकारियों में जुबानी आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। सोशल मीडिया में कांग्रेस के युवा नेता और विधायक प्रतिनिधि अंकुर प्रताप सिंह ने पोस्ट कर कहा है कि सचिव आत्महत्या के मामले में बहुत जानकारी सामने आ रही है। पुलिस मामले की निष्पक्ष जॉच करे तो इस मामले में बड़ा खुलासा हो सकता है।
साथ ही वे लिखते है कि भाजपा इस मामले में राजनीति न करे, जॉच हो जाने दे, सच सामने आयेगा यदि भाजपा इस मामले को लेकर आंदोलन कर सच को सामने आने से रोकेगी तो हम भी शांत नही बैठेंगे। जांच से पहले यदि आंदोलन होगा तो हम भी इस आंदोलन का खुलकर विरोध करेगे। उल्लेखनीय है कि सचिव आत्महत्या मामले में मिले सुसाईट नोट में भरतपुर के ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष का नाम भी प्रताडना में उल्लेखित किया गया जिसके बाद उन्होने पुलिस अधीक्ष्क को पत्र लिखकर जांच की मांग करते हुए लिखा था कि उन्हें बेवजह बदनाम करने की साजिश की गयी है। साथ ही सुसाईढ नोट में मृत सचिव की हैंड रायटिंग की जांच की मांग की, जिसके बाद पुलिस ने हैड रायटिंग एक्पर्ट को जांच के लिए भेजा है।
अलग अलग एंगल से जांच
पुलिस मामले में कई एंगल से जांच कर रही है। सुसाइड नोट में तारिख 6 फरवरी 2022 की पाई गई है जबकि आत्महत्या 22 फरवरी 2022 को की गई है। पुलिस द्वारा परिजनों के लिए बयान में यह भी आया है कि मृतक के पास टैऊक्टर फाइनेस कम्पनी वाले भी आए थे। शव को पेड़ से उतारने मौके पर पहुंची पुलिस के उपस्थित कोटवार ने मृतक के जेब से सुसाइड नोट निकाला था। इस मामले में पुलिस ने जप्त सुसाईट नोट को एक्सपर्ट से जांच के लिए भेजा है। जॉच रिपोर्ट आने के बाद पुलिस कार्यवाही करने की बात कह रही है। पुलिस का कहना है मामले में निष्पक्ष जांच व कार्यवाही की जायेगी।