कोरिया
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर(कोरिया), 6 मार्च। कोरिया जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक डॉ एस के गुप्ता के सेवानिवृत होने के बाद अब तक नव नियुक्त सीएस ने पदभार नहीं लिया है, नियुक्ति के एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी सीएस प्रभार लेने नहीं पहुंच पाए है। ऐसे में माना जा रहा है कि डॉ आशीष करण ही सीएमएचओ के पद पर बने रहेगें।
बीते 28 फरवरी को सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक डॉ एस के गुप्ता के सेवानिवृत हो गये। इसके बाद संभागीय संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवा अंबिकापुर द्वारा इसी दिन आदेश जारी किया कि बैकुंठपुर जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक डॉ एस के गुप्ता उक्त पद के प्रभार में थे उनके सेवानिवृत्त होने के उपरांत सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक जिला चिकित्सालय कोरिया का प्रभार आगामी आदेश तक डॉ केपी विश्वकर्मा शिशु रोग विशेषज्ञ जिला चिकित्सालय अंबिकापुर को सौंपा जाता है यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा लेकिन एक सप्ताह होने के बाद भी आदेश का पालन नही हो पाया है। अंबिकापुर के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ के पी विश्वकर्मा इतने दिन बीत जाने के बाद भी सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक कोरिया का प्रभार नहीं ग्रहण किये है और उनके यहां ज्वाईन करने की काफी कम संभावना लग रही है। फिलहाल मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जिला अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ ए के करन को सिविल सर्जन व अस्पताल अधीक्षक का प्रभार दिया है वे उक्त जिम्मेदारी संभाल रहे है।