कोरिया

मितानीनों ने कलेक्टर और सीएमएचओ से की राशि की मांग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 6 मार्च। कोरिया जिले के जनपद पंचायत बैकुंठपुर अंतर्गत एक दर्जन से अधिक मितानितों ने कलेक्टर और सीएमएचओ डॉ रामेश्वर शर्मा को शिकायत आवेदन देकर महिलाओं को नसबंदी कराने के लिए अस्पताल ले जाने में बनने वाली राशि का शीध्र भुगतान करने की मॉग की। गौरतलब है कि कोरिया जिले में नसबंदी के ऑरपेशन अब अंबिकापुर ले जाकर किए जा रहे है। महिलाओं को लाने ले जाने की जिम्मेदारी महिलाओं पर है।
शुक्रवार को बैकुंठपुर जनपद के मितानिन बुधियारो राजवाड़े, सुशीला साहू, रीता यादव, सोनमति, सुन्दरबाई, रीमा, रेखा पण्डेय, कमलेश्वरी, बबली राजवाडे, धनेंद्रपरी, कमली बाई, सीमा भगत, सत्यवति, सरस्वती, शशिकला ने हस्ताक्षरित शिकायत आवेदन कलेक्टर और सीएमएचओं को देकर बताया कि उनके द्वारा महिलाओं की नसबंदी के लिए जिला अस्पताल बैकुण्ठपुर व पटना चिकित्सालय से जॉच कराकर व चिकित्सक का साईन कराकर अंबिकापुर महिलाओं को नसबंदी कराने के लिए अपने निजी खर्च पर ले जाते है जिसकी राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है। पीडि़त मितानिनों ने अपने शिकायत में बताया कि जब उनके द्वारा बीएमओ कार्यालय पटना में महिलाओ को नसबंदी के लिए ले जाने में बनने वाली राशि की मांग गई तो बीएमओं कार्यालय से किसी तरह का राशि देेने से इंकार कर दिया गया। मितानीनों का कहना है कि महिलाओं को लाने ले जाने के एवज में राशि दिए जाने की बात कही गई थी परन्तु अब विभाग मामले में राशि देने से बच रहा है। जिसके बाद पीडित मितानिनों ने कलेक्टर और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को शिकायत पत्र देकर लंबित राशि शीघ्र भुगतान की मॉग की।