कोरिया

चित्रकला स्पर्धा में राष्ट्रीय स्तर पर पूर्वी अव्वल
05-Mar-2022 9:37 PM
चित्रकला स्पर्धा में राष्ट्रीय स्तर पर पूर्वी अव्वल

मनेन्द्रगढ़, 4 मार्च। श्री कच्छ गुर्जर क्षत्रिय (गुजराती) समाज अखिल भारतीय महिला महामंडल द्वारा समाज स्तर पर देश भर में आयोजित चित्रकला स्पर्धा में शहर की बेटी पूर्वी यादव ने राष्ट्रीय स्तर पर पहला स्थान प्राप्त कर शहर के साथ ही प्रदेश को गौरवान्वित किया है।

एकेडमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल की कक्षा 7वीं की छात्रा पूर्वी पिता ललित यादव ने जल संरक्षण विषय पर पेंटिंग बनाई थी। पूर्वी ने अपनी पेंटिंग के माध्यम से जल बचाओ कल बचाओ का संदेश दिया था, जिसे चयन समिति ने सराहते हुए प्रथम स्थान से नवाजा और नगद राशि के साथ प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया।

गौरतलब है कि पूर्वी की बचपन से ही पेंटिंग बनाने में रुचि रही है।


अन्य पोस्ट