कोरिया

मनेन्द्रगढ़, 3 मार्च। सविप्रा उपाध्यक्ष एवं विधायक गुलाब कमरो की पहल पर अब शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मनेंद्रगढ़ में प्रसूताओं का समुचित इलाज हो सकेगा।
कलेक्टर कोरिया व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कोरिया के निर्देशानुसार गुरूवार को बीएमओ मनेन्द्रगढ़ डॉ. सुरेश तिवारी एवं बीपीएम सुलेमान खान द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेन्द्रगढ़ में स्त्री रोग विशेषज्ञ का पद रिक्त होने के कारण वैकल्पिक व्यवस्था के तहत निजी नर्सिंग होम से स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. वर्षा सिंह एवं डॉ. नसीम परवेज से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेन्द्रगढ़ में वैकल्पिक सेवा देने हेतु संपर्क किया गया, जिसके एवज में उन्हें एनएचएम से 5 हजार रूपए का मानदेय प्रति प्रसव के दर से किया जाएगा। इस पर विचार करते हुए दोनों महिला डॉक्टरों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्त्री रोग विशेषज्ञ की नियुक्ति होने तक अपनी सेवाएं देने हेतु लिखित में सहमति प्रदान की है।
उक्त पहल से पुन: सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में सिजेरियन प्रसव की सुविधा उपलब्ध हो गई है।
ज्ञात हो कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेंद्रगढ़ में प्रसव के लिए राशि की मांग किए जाने की शिकायत पर त्वरित संज्ञान लेते हुए कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रामेश्वर शर्मा को कार्रवाई के निर्देश दिए, जिसके परिपालन में बुधवार को संविदा पर पदस्थ डॉ. गुरविंदर कौर, स्त्री रोग विशेषज्ञ की संविदा सेवाएं समाप्त कर दी गई थी। इसके बाद सीएचसी मनेंद्रगढ़ में स्त्री रोग विशेषज्ञ का पद रिक्त हो गया था, लेकिन अब एनएचएम से 2 स्त्री रोग विशेषज्ञों की वैकल्पिक व्यवस्था राहत वाली खबर है।