कोरिया

नशे में शिक्षक का स्कूल में उत्पात, पालकों ने किया बंद, निलंबित
01-Mar-2022 8:36 PM
नशे में शिक्षक का स्कूल में उत्पात, पालकों ने किया बंद, निलंबित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 1 मार्च।
शराब के नशे में धुत सरकारी स्कूल के एक शिक्षक ने स्कूल पहुंचकर जमकर उत्पात मचाया। हेडमास्टर और बच्चों के साथ गाली-गलौज कर हाथापाई करने का भी प्रयास किया। शराबी शिक्षक के उत्पात से त्रस्त पालकों और बच्चों ने उसे स्कूल में बंद कर गेट को बाहर से ताला लगा दिया। बाद में कुछ मीडिया कर्मियों की मौजूदगी में स्कूल का गेट खोला गया। डीईओ ने शिक्षक को निलंबित कर दिया है।

मनेंद्रगढ़ ब्लॉक अंतर्गत संकुल केंद्र घुटरा के शासकीय प्राथमिक शाला अगरियाबहरा में सहायक शिक्षक टी (एलबी) के पद पर अभय कुजूर पदस्थ हैं जो अक्सर शराब के नशे में मदहोश होकर स्कूल आते हैं और आए दिन वे अपनी हरकतों से चर्चा में बने रहते हैं।

सोमवार को भी वे शराब के नशे में स्कूल पहुंचे और उत्पात मचाना शुरू कर दिया। हेडमास्टर ने मना किया तो उनके और बच्चों के साथ उसने गाली-गलौज करना शुरू कर दी। शराबी शिक्षक के द्वारा हाथापाई का भी प्रयास किया गया।

शिक्षक के हरकतों की जानकारी होने पर नाराज कुछ पालक स्कूल पहुंचे। उन्होंने भी समझाने का प्रयास किया, लेकिन शराबी शिक्षक के द्वारा उनके साथ भी बदसलूकी की जाने लगी। अंतत: उसकी हरकतों से परेशान होकर पालकों और बच्चों ने शराबी शिक्षक को स्कूल के अंदर ही बंद कर दिया। बाद में कुछ मीडिया कर्मियों की मौजूदगी में स्कूल का गेट खोला गया।

डीईओ ने किया निलंबित
जिला शिक्षाधिकारी ने विकासखंड मनेंद्रगढ़ के शासकीय प्राथमिक शाला अगरियाबहरा में जांच के दौरान सहायक शिक्षक टी (एलबी) के पद पर पदस्थ अभय कुजूर के द्वारा शराब सेवन कर शाला आने एवं अध्यापन कार्य में लापरवाही की शिकायत प्राप्त होने पर प्रथम दृष्टया गंभीर कदाचरण की श्रेणी में पाए जाने के फलस्वरूप छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियम, 1965 के नियम 3 के विपरीत होने के कारण छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपिल) नियम 1966 के नियम 9 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी मनेंद्रगढ़ नियत किया गया है। निलंबन काल में उक्त शिक्षक को जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।


अन्य पोस्ट