कोरिया

बोर्ड परीक्षाएं 2 से, गड़बड़ी रोकने कड़े प्रबंध
01-Mar-2022 4:38 PM
बोर्ड परीक्षाएं 2 से, गड़बड़ी रोकने कड़े प्रबंध

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 1 मार्च। छग माशिमं द्वारा आयोजित छग बोर्ड की परीक्षाएं  2 मार्च से शुरू हो रही है। जानकारी के अनुसार  2 मार्च  को बोर्ड की 12 वीं परीक्षा तथा 3 मार्च को बोर्ड की 10 वीं की परीक्षा आयोजित है। दोनों ही परीक्षा में किसी प्रकार की गड़बड़ी को रोकने के लिए कड़े प्रबंध किये गए हंै।

इस बार बोर्ड परीक्षा के दौरान तक कोरोना का संक्रमण कम हुआ है, इसके बाद भी कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए परीक्षा आयोजित करने के निर्देश दिये गये हैं। परीक्षार्थियों एवं शिक्षकों को अनिवार्य रूप से मास्क पहनकर परीक्षा कक्ष में प्रवेश करना होगा। वहीं जिन परीक्षार्थियों को कोरोना संक्रमण हुआ है, उसके लिए अलग से कक्ष की व्यवस्था की गयी हैं।

इस बार की बोर्ड परीक्षा के लिए उसी को केंद्र  बनाया गया है, जिस विद्यालय में विद्यार्थी पढ़ाई कर रहा हैै तथा प्राईवेट छात्र-छात्राओं को भी वही परीक्षा केंद्र दिया गया है, जहां उसने परीक्षा फार्म भरा था। इस तरह जिले भर के स्कूलों में जहां बोर्ड कक्षाओं की पढ़ाई हो रही है, उसी विद्यालय को परीक्षा केंद्र बना दिया गया है।

गौरतलब है कि गत वर्ष कक्षा 10वीं की परीक्षा कोरोना संक्रमण के चलते आयोजित नहीं हुई थी। सभी विद्यार्थियों को बिना परीक्षा के ही अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया गया था, वहीं 12वीं बोर्ड की परीक्षा घर बैठे विद्यार्थियों से ली गयी थी। इस बार बोर्ड की परीक्षा तक कोरोना संक्रमण कमजोर होने के बाद इस बार ऑफलाईन ही परीक्षा आयोजित की जा रही है।

नकल रोकने उडऩदस्ता दल
बोर्ड परीक्षा में नकल रोकने के लिए उडऩदस्ता दलों का गठन  किया गया है, जो विभिन्न परीक्षा केंद्रों में औचक निरीक्षण कर जांच करेगी। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी बोर्ड परीक्षा में नकल रोकने के लिए इंतजाम किये गये है, लेकिन इस वर्ष जिस स्कूल में विद्यार्थी अध्ययनरत है उसी को केंद्र बनाया गया है इस तरह जिले में भारी संख्या में परीक्षा केंद्र है जहॉ कई परीक्षा केंद्रों में नकल रोकने के लिए सतर्कता जरूरी है।
 


अन्य पोस्ट