कोरिया

पंप चोरी, 10 आरोपी गिरफ्तार
01-Mar-2022 2:39 PM
पंप चोरी, 10 आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 1 मार्च । 
बैकुंठपुर पुलिस ने पंप चोरी के मामले में 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, मामले में मात्र एक एफआईआर दर्ज हुई, 24 घंटे में जांच और आरोपियों की पकड़़ के बाद चोरी के 8 प्रकरण सामने आए और कई सबमर्सिबल पंप और टूल्लू पंप बरामद किए हंै।

पुलिस के अनुसार ग्राम चेर में रहने वाले शिशिर पाल किसानी का काम करता है, झुमका नदी के किनारे उसका खेत है, वहां छोटा सा घर बनाया हुआ है। खेत की सिंचाई के लिए उसने बिजली से चलने वाला एक पनडुब्बी पंप और उसका स्टार्टर तार को उसी घर में रखा था। 26 फरवरी को दोपहर 12 बजे जब खेत से खाना खाने घर आया और 1 घंटे बाद खाना खाकर लौटा तो उसका पनडुब्बी पंप और उसका स्टार्टर तार गायब हो गया। आसपास खोजा कही नहीं मिला। जिसके बाद उसके थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराया.  इस मामले में बैकुंठपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चोरी के 8 प्रकरण सामने आ गए। जिसके बाद पुलिस ने कई पंप जप्त कर 10 आरोपियों को पकड़ा है। पुलिस की कार्रवाई जारी है।


अन्य पोस्ट