कोरिया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 1 मार्च। कोरिया जिले की बैकुंठपुर पुलिस ने शिक्षक को पॉक्सो एक्ट के साथ कई गंभीर धाराओं में गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया है।
आरोप है कि जब ऑनलाइन क्लास चल रही थी, तब शिक्षक नाबालिग छात्रा को न सिर्फ अश्लील वीडियो भेजा करता था, बल्कि छात्रा से शारीरिक संबंध स्थापित करने की बात भी करता था। जिसके बाद परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने तत्काल आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है।
इस संबंध में सिटी कोतवाली प्रभारी अश्विनी सिंह का कहना है कि मामला बेहद गंभीर था, जैसे ही शिकायत मिली, एसआई रंभा साहू के नेतृत्व में टीम ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है।
एसआई ने बताया कि कोरोना के दौरान ऑनलाइन कक्षाएं चल रही थी, शिक्षक द्वारा छात्रा को मोबाइल से पढ़ाते-पढ़ाते व्हाट्सअप पर साधारण चैटिंग शुरू कर दी। जिसके बाद शिक्षक मो. नैइयर अंसारी द्वारा छात्रा को अश्लील वीडियो के साथ फोटो भेजना शुरू कर दिया।
छात्रा ने अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी, और फिर परिजनों ने पुलिस में मामले की शिकायत की, शिकायत मिलते ही शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है। शिक्षक के विरूद्ध पॉक्सो एक्ट की धारा 12, 354 घ और 508 बी के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।