कोरिया

सपरिवार संकटमोचन के दर्शन कर डॉ. महंत ने की प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना
28-Feb-2022 8:50 PM
सपरिवार संकटमोचन के दर्शन कर डॉ. महंत ने की प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 28 फरवरी।
छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत, सांसद ज्योत्सना महंत, सुपुत्र सूरज महंत एवं सविप्रा उपाध्यक्ष विधायक गुलाब कमरो ने क्षेत्र के प्रसिद्ध धार्मिक महत्व के स्थल ग्राम पंचायत सिरौली में स्थित संकटमोचन हनुमान मंदिर पहुंचकर विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि, उन्नति, प्रगति एवं खुशहाली की कामना की।

पूजा-अर्चना के उपरांत विधानसभा अध्यक्ष, सांसद और सविप्रा उपाध्यक्ष ने क्षेत्र में जनसंपर्क कर लोगों की समस्याएं सुनीं और प्रदेश सरकार की विकास की योजनाओं का बखान किया।

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. महंत ने कहा कि समूचे प्रदेश को एक सूत्र में पिरोकर नई दिशा देने का काम किया जा रहा है। आने वाले समय में छत्तीसगढ़ प्रदेश देश में अपनी एक अलग पहचान बनाएगा।

इस अवसर पर मनेंद्रगढ़ नपाध्यक्ष प्रभा पटेल, चिरमिरी महापौर कंचन जायसवाल, जिला पंचायत सभापति ऊषा सिंह, जनपद अध्यक्ष डॉ. विनयशंकर सिंह, जनपद उपाध्यक्ष राजेश साहू, नपा उपाध्यक्ष कृष्णमुरारी तिवारी सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट