कोरिया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 27 फरवरी। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय बैकुंठपुर के द्वारा बारह ज्योतिर्लिंगम की झांकी और 10 फीट ऊंचा शिवलिंग का निर्माण कर महादेव के अवतरण का रहस्य बताने के लिए कल्पना नगर स्थित सेंटर में भव्य आयोजन महाशिवरात्रि पर किया जा रहा है।
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विवि बैकुंठपुर के आयोजनकर्ताओं के अनुसार महादेव के दिव्य अवतरण का रहस्य स्पष्ट करने के लिए प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय बैकुंठपुर की ओर से झांकी का आयोजन किया गया है। बारह ज्योतिर्लिंगम, 10 फीट ऊंचा शिवलिंग, शिव और शंकर में अंतर, सृष्टि चक्र, आध्यात्मिक चित्र प्रदर्शनी, परमात्म अनुभूति ,नशा मुक्ति चित्र प्रदर्शनी आदि है। यह महोत्सव 27 फरवरी से 5 मार्च तक प्रात: 9 बजे से रात्रि 9 बजे तक कल्पना नगर जिला अस्पताल से आगे बैकुंठपुर कोरिया में रखा गया है।
आगे बताया कि भारत भू पर शिव पधारे, भर लो भाग्य का भंडार। फिर ये मत कहना कि भगवान आप आए और हमें किसी ने बताया नहीं। ईश्वर ,अल्लाह, गॉड, व परवरदिगार जो भी नाम से आप बुलाते हो ,वह देते हैं यह पैगाम उठो जागो, मुझे पहचानो। मैं ही वो परमात्मा शिव हूं। अत: शिव का कर लो अद्भुत एवं अनोखा दर्शन हो जाएगा धन्य धन्य आपका जीवन। भारत में मनाए जाने वाले सभी व्रत एवं त्यौहार भारत की आध्यात्मिक संपदा है।